बीच रास्ते में खोदी गई नाली आवागमन हो रहा प्रभावित
कटंगी।
जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत सादाबोड़ी से सरपंच और सचिव की अनोखी करतूत सामने आई है। पंचायत ने नई सीसी सड़क के निर्माण के दौरान एक पुलिया में पुराने पाइप लगा दिए है। पंचायत ने यह पाइप सादाबोड़ी से परसवाड़ाघाट के बीच करीब 20 साल पहले निर्मित कच्ची सड़क में खुदाई कर निकाल लिए और नीमटोला की तरफ जाने के लिए बनाई गई सीसी सड़क में लगा दिए है। पुरानी सड़क से पाइप निकालने के बाद वहां नाली खुदाई कर दी गई है जिस कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों के बताए अनुसार सरपंच ने पुरानी सड़क की पुलिया से पाइप निकालकर नीमटोला को जोडऩे वाली सीसी सड़क में लगवाए है। सरपंच ने नई सड़क में पुराने पाइप लगा तो दिए लेकिन जहां से पाइप निकाले गए और सड़क की खुदाई की गई उसकी मरम्मत अब तक नहीं की गई। जिसके चलते स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि साईकिल मोटरसाइकिल तो दुर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है।
जानकारी अनुसार सादाबोड़ी से परसवाड़ाघाट को जोडऩे वाली कच्ची सड़क में एक छोटा सा नाला बना हुआ है जहां पाइप लगे हुए थे। पंचायत सरपंच ने नाले से पाइप निकालकर नई सड़क में लगा दिए और पुरानी सड़क की मरम्मत भी नहीं करवाई। दरअसल, जिस रास्ते से पाइप निकाले गए है। उससे हर दिन ग्रामीण, स्कूली विद्यार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। पंचायत की इस हरकत के बाद ग्रामीणों को आवागमन में भयंकर परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाते हुए तत्काल सुधार कार्य कराने और नई सड़क में पुराने पाइप लगाने की जांच किए जाने की मांग रखी है।
इनका कहना है
    पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है मस्टर जारी होते ही कार्य शुरू किया जाएगा। पुराने पाइप को कोई चोरी ना कर ले इसलिए पंचायत ने अपने अधीन ले लिया है।
                                                 जितेन्द्र नेवारे, सरपंच सादाबोड़ी