बालाघाट। बसपा और गोंगपा का हुआ चुनावी गठबंधन
बालाघाट। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक नए-नए समीकरण बनते जा रहे हैं। कांग्रेस भाजपा द्वारा जिस प्रकार से चुनावी तैयारी की जा रही है उसी प्रकार अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन हो गया है जिसकी घोषणा बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर की गई है। इस दौरान बताया गया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिले की दो सीट बैहर और परसवाड़ा में तथा बहुजन समाज पार्टी जिले की बाकी चार सीट में चुनाव लडेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बालाघाट जिला प्रभारी दीपक मेश्राम ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने निर्देश किया बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामजी गौतम को, बहुजन समाज पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन करेगी। जिसके चलते 30 सितंबर को कार्यक्रम हुआ, उसमे बसपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उस दौरान तय किया गया कि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगी। बालाघाट में परसवाड़ा एवं बैहर सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी, वही जिले की चार सीटों पर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी। इन सभी 6 सीट पर दोनों ही पार्टी आपस में मिलकर चुनाव लड़कर सरकार में भागीदारी निभाएगी। प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है प्रदेश के 178 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी तथा 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एफ एस कमलेश ने बताया कि जो गठबंधन तैयार हुआ है उसे हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया है। जैसा गठबंधन हुआ है इससे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह है तथा जिस प्रकार से सीटों का बंटवारा हुआ है हम सभी लोग एक दूसरे की पार्टी को पूरा सहयोग करेंगे।