बालाघाट। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल बालाघाट के गार्ड को दो व्यक्ति ने मारपीट कर दिए यह घटना उस समय हुई जब मारपीट करने वाले दो व्यक्ति इस हॉस्पिटल में एक पेशेंट को लेकर आए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो युवक रवि बंशकार और राम गौतम को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें जेल भिजवा दिया गया है।मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोग्य हॉस्पिटल में गार्ड गंगाप्रसाद सहारे अपनी गार्ड की ड्यूटी कर रहे थे। तभी रवि बंशकार और राम गौतम मोटरसाइकिल में एक पेशेंट लेकर आए थे और हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर हल्ला करने लगे थे जिन्हें गार्ड गंगाप्रसाद सहारे ने समझाया और हल्ला करने से मना किया। तभी रवि बंशकार और राम गौतम ने गार्ड गंगाप्रसाद सहारे को धक्काबुक्की कर हाथ बुक्को से मारपीट कर दिए और हॉस्पिटल के चेंबर को भी लात से धक्का दे दिए विवाद देखकर हॉस्पिटल का स्टाफ जिनमे भावेश भगत ,अरुण बोपचे दिलीप ठाकुर दौड़कर आए और बीच बचाव किये। इस घटना की शिकायत गार्ड गंगा प्रसाद सहारे 34 वर्ष वार्ड नं 4 शांति नगर। बालाघाट निवासी ने कोतवाली में की थी। कोतवाली पुलिस ने यह मामला पुलिस संक्षेप के अयोग्य होने से गार्ड गंगा प्रसाद सहारे को धारा 155 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत पर्चा फाड़कर न्यायालय जाने की सलाह दिए वहीं शांति भंग करने के अंदेशा पर राम गौतम पिता गेंदालाल गौतम 32 वर्ष वार्ड नंबर 9 ग्राम कनकी और रवि पिता महेश बंशकार 35 वर्ष वार्ड नंबर 28 बालाघाट निवासी को धारा 151 में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिए। जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया है