कटंगी। मेरी माटी, मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला नेहरू युवा केंद्र के मार्गदर्शन में बुधवार  को जनपद पंचायत  के सभागार में जनपद क्षेत्र कटंगी की 81 ग्राम पंचायतों से लाई गई मिट्टी को कलश में रखकर विधि विधान से पूजन कर जिला नेहरू युवा केंद्र बालाघाट भेजी गई, केंद्र में जिले की अन्य सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों से लाई गई मिट्टी को कलशो में भरकर दिल्ली भेजा जायेगा ।  जिला नेहरू युवा केन्द्र विकासखंड कटंगी के स्वयंसेवक हर्ष रायकर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 81 ग्राम पंचायतों से लाई गई मिट्टी  को जिला नेहरू युवा केंद्र बालाघाट भेजा जायेगा। पूरे जिले से एकत्र की गई मिट्टी के कलशो के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो 20 से 27 अगस्त के मध्य दिल्ली पहुंचेंगी। देश के अलग गावों से मिट्टी लाकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। 7500 कलशों में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। यह अमृत वाटिका, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का  भव्य प्रतीक बनेगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री डा. नरेंद्र भैरम, जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूरनलाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, सीईओ दिनेश कर्पे, अवलेश पारधी, शैलेन्द्र राहंगडाले, दिलीप राऊत, सुखराम राऊत, नेगेंद्र चौहान, प्रिया राहंगडाले, विनोद वट्टी, ओमप्रकाश पटले सहित जनपद के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।