बालाघाट से सिवनी मार्ग घंटों रहा अवरुद्ध.. मुसाफिर होते रहे निशान
लालबर्रा।
मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कंजई की माता माई मंदिर के पास बीती रात्रि लगभग 1:30  बजे के आसपास  बालाघाट सिवनी मार्ग पर एक रेत से भरे डंपर के बीच रोड में पलट जाने से एवं पटरी के साइड में मिट्टी डली होने के चलते एक वाहन फस चुका था जिसके चलते  मार्ग में जाम लग गया जाम लगने से शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार के सुबह 3:00 बजे  तक हल्की बारिश होती रही इसलिए वाहन के पहिए जहां के तहां थमे रहे।
घंटो मार्ग रहा जाम
बीती रात्रि तकरीबन 1:30 बजे के आसपास कंजई के पास बालाघाट की ओर से आ रहे रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर मार्ग के बीचो-बीच पलट गया, जिसके चलते बालाघाट सिवनी मार्ग पर जाम लग गया और रात तकरीबन 1:30 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक मार्ग पर जाम लगा रहा प्रशासन की मदद से रेत से  भरे डंपर को सीधा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई। घंटों लगे जाम के कारण  जनजीवन प्रभावित रहा। बसों के पहिए थमे रहे, मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई, जाम के चलते बालाघाट सिवनी मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।