बालाघाट। लाइन क्वार्टरो को खाली नहीं करवा पा रहा विभाग
बालाघाट। चाहे कोई भी विभाग हो उसकी एक प्रक्रिया होती है ट्रांसफर होते ही शासकीय क्वार्टर को खाली करना होता है तथा जिस विभाग के कर्मचारी होते हैं वह अपने विभाग के लिए आवंटित किए जाने वाले शासकीय क्वार्टरों में ही रहते हैं। लेकिन बालाघाट में ठीक इसके विपरीत होते देखा जा रहा है उत्तर वन मंडल सामान्य के दक्षिण लामता रेंज के पास बने लाइन क्वार्टरो में रह रहे दूसरे वन मंडल के लिपिक एवं वनरक्षक नियम विरुद्ध रह रहे हैं क्योंकि वे लाइन क्वार्टर दक्षिण लामत रेंज के वनरक्षकों के लिए बनाए गए हैं किंतु अधिकारियों की मिलीभगत से ये कर्मचारी अवैध रूप से वहां रह रहे हैं। ज्ञात हो की इन लाइन क्वार्टरो में रह रहे कर्मचारियों की शिकायत किसी प्रबुद्ध नागरिक द्वारा सीसीएफ बालाघाट को की गई है की आज दिनांक तक कर्मचारियों ने उक्त लाइन क्वार्टरो को खाली नहीं किया है, इसके बावजूद भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अधिकारियों की मेहरबानी क्यों
यह लाइन क्वार्टर जिन बीटो के लिए बने हैं उनके वनरक्षक एवं दक्षिण लामता के अन्य वनरक्षक किराए पर रहने मजबूर है। इसकी शिकायत होने के बावजूद भी इन लिपिकों एवम वनरक्षकों पर डीएफओ की मेहरबानी क्यों बनी हुई है। वनमंडल के बैहर उकवा बिरसा या अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति है कि कई वनपाल एवं वनरक्षकों का अन्य जगहों में स्थानांतरण हो चुका है किंतु वे आज दिनांक तक उन्ही क्वार्टरों में जमे हुए हैं और उनके स्थान पर आए वनपाल या वनरक्षक क्वार्टरों के लिए दर-दर भटक रहे हैं तथा कई लोग तो अन्य स्थानों पर किराए में रहने मजबूर हैं। चर्चा तो यह भी है कि कर्मचारी इन स्थानांतरित स्थानों से परिवार हटाना ही नहीं चाहते हैं और अपनी नई पदस्थापना होने पर वहां का क्वार्टर भी हथिया लेते हैं।
तत्काल खाली करवाने की मांग
वन विभाग के कर्मचारी जो काफी समय से लाइन क्वार्टर मिलने का इंतजार कर रहे थे उन कर्मचारियों द्वारा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से उन क्वार्टरों को खाली करवाने की मांग की गई है विभाग के वे कर्मचारी जो काफी समय से लाइन क्वार्टर मिलने का इंतजार कर रहे थे उन्हें किराए के रूप में अनावश्यक आर्थिक भार वहन करना न पड़े। कर्मचारियों का कहना है कि वे उन क्वार्टरों के असली हकदार है लेकिन इसकी शिकायत सामने आकर नहीं कर पा रहे हैं वरिष्ठ अधिकारी अगर इस पर ध्यान दें तो क्वार्टर जल्द खाली हो सकते हैं।
इनका कहना है
लाईन क्वाटर्र का आवंटन फिल्ड कर्मचारियों को किया जाता है यह क्वाटर्र उन कर्मचारियो को दिये जाते है जिनके बच्चे बालाघाट मुख्यालय मे पढ़ाई करते है, यदि इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी को की गई है तो उसकी जांच परख की जायेगी।
प्रशांत साकरे, उपवनमण्डल अधिकारी उकवा उत्तर सामान्य