बालाघाट।  लांजी क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थान गांगलीराजा देवस्थल में पिकनिक मनाने गये 06 लोगो में दो युवको की 16 अप्रैल को सोननदी में डूबने से मौत हो गई। जिनका अगले दिन याने 17 अप्रैल को लांजी पुलिस ने 02 घंटे की कडी मशक्कत के बाद शव बरामद किया है और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार लांजी के ईटोरा बडगांव निवासी ज्ञानेश पिता राजकुमार घोरमारे 19 वर्ष, अजय पिता शेषराम घोरमारे उम्र 22 वर्ष अपने साथी अनाराम पिता दीनाराम घोरमारे, दुर्गेश पिता प्रकाश घरते सहित 10-12 वर्षीय दो नाबालिग बच्चो के साथ 16 अप्रैल को गांगलीराजा देव स्थल पर पिकनिक मनाये गये थे। जहां सभी लोगो ने गांगजी राजा में पूजन अर्चना के बाद खाना खाया और आराम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे ज्ञानेश घोरमारे और अजय घोरमारे ने अपने साथियों को नदी की ओर से घूमकर आने की बात कही और नदी की ओर चले गये। जो लंबे समय के इंतजार के बाद भी लौटकर नही आये। जिसके बाद उनके साथियों ने चिंता जाहिर की और नदी की ओर उन्हे तलाशने निकले। जहां साथियों ने नदी के बीच पत्थर पर उनके कपडे और मोबाईल देखे। जिससे उन्हें यह संदेह हुआ कि दोनो युवक नदी मे नहाने गये होंगे एवं डूब गये होगें। जिससे भयभीत होकर उन्होने उनके परिजनो को सुचना दी। जहां खबर लगते ही परिजन अन्य ग्राम के ग्रामीण सोननदी पहुंचे। जहां काफी तलाश के बाद भी उनका कोई पता नही चला। जिससे चितिंत और परेशान होकर परिजनो ने अप्रिय घटना के संदेह जाहिर करते हुए ज्ञानेश एवं अजय की गुमशुदगी को लेकर पुलिस थाना लांजी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने भी युवकों की तलाश शुरू की। लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नही चला। जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते रात में रेस्क्यू करना भी पुलिस के लिये मुश्किल हो चुका था। लेकिन अगले ही दिन सुबह ही पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद नदी में उनकी खोज शुरू की। जहां करीब दो घन्टे की क?ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए। दोनों युवक ग्राम इटोरा के रहने वाले थे। जहां युवको के शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच विवेचना में लिया।
इनका रहा योगदान
टीम प्रभारी फागुलाल नेवारे, 305 रामभरोस वरकड़े, 272 सुखदेव भैवतेकर, 02 कुलदीप दुबे, 14 घनश्याम सोनेकर, 17 करणसिंह वल्के,  वाहन चालक 27 देवेंद्र गेडाम उपस्थित रहे।