बालाघाट। नगर के हृदय स्थल काली पुतली चौक स्थित चौपाटी में स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों ने रात्रि में धावा बोलकर नकदी रुपए उड़ा लिए, जिसकी जानकारी दुकानदारों को यह लगते ही दुकानदारों के द्वारा मौके स्थल पर देखकर उनके होश उड़ गए, जहां चोरों के द्वारा दुकान के ऊपर लगे फ्लेक्स को काटकर अंदर घुसकर चोरी की गई है, वहीं दुकानदारों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि चौपाटी में सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए हैं ना ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अगर सीसीटीवी कैमरे होते तो चोरों द्वारा की गई इस घटना उस में रिकॉर्ड हो जाती है और वह आसानी से पकड़ में आ जाते।
नगदी सहित चोरों ने उड़ाए सिक्के
वहीं दुकानदारों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि चोरों के द्वारा छत के रास्ते से अंदर घुसकर चोरी किए गए हैं जिसमें दुकान में रखे जरूरी काम के लिए पैसे और 5- 10 के सिक्के भी चोरों के द्वारा उड़ा लिए गए हैं किसी की दुकान से 4000 तो किसी की दुकान से 5000 रुपए चोरों के द्वारा उड़ा लिए गए हैं जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है जिस पर पुलिस के द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
काली पुतली चौक स्थित चौपाटी में बीती रात्रि चोरों ने 26 दुकानों में से 8 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जहां उन्होंने दुकान के ऊपर लगे फ्लेक्स को काटकर दुकान में प्रवेश किया और प्रत्येक दुकान से नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर ली, बता दे की कोतवाली थाना से लगभग 200 मीटर दूर एवम यातायात थाने के बाजू में स्थित चौपाटी पर चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 3 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा चौपाटी का शुभारंभ किया गया था। लेकिन यहां ना तो सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और ना ही कोई चौकीदार की व्यवस्था की है, और प्रत्येक दुकानों की छत में कपड़े का फ्लेक्स लगाकर दुकानें आवंटित कर दी गई। जिसका फायदा चोरों ने उठाते हुए 8 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं दुकानदारों का नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा गया वही दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। और मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू कर दी गई है।
दो दिन पहले शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहरभर में पैदल गश्त की थी, लेकिन जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस थाने से कुछ कदमों की दूरी पर ही बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। मामला शहर के कालीपुतली चौक स्थित चौपाटी का है, जहां बीती रात आठ दुकानों के ताले तोडक़र चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को नहीं लगी भनक
ताज्जुब की बात है कि ये दुकानें कोतवाली से महज 200 मीटर दूर तथा यातायात थाने के बगल में लगती हैं। दुकान संचालकों ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों ने दुकानों के ऊपर फाइबर की चादर काटर अंदर प्रवेश किया और पान-गुटखा, कोल्डड्रिंक जैसे सामान के साथ लगभग 15 हजार नगदी चोरी कर ली। पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार सुबह दुकान पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में रखे दो हजार सहित कुछ चिल्लर पैसे गायब थे। बाद में पता चला कि इसी तरह अन्य दुकानों की फाइबर से बनी छत काटकर सामान और नगदी की चोरी हुई है।
कुछ ही दुकानों की छत पक्की
दुकानदारों ने बताया कि चौपाटी में कुल 24 दुकानें लगती हैं, लेकिन यहां नगर पालिका ने कुछ ही दुकानों की छत पक्की बनाई है। दुकानदारों ने स्वयं के खर्चे पर छत को प्लास्टिक व फाइबर से ढका है। शहर के बीचोबीच और सबसे व्यस्ततम चौक के पास लगने वालीं आठ दुकानों से चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त और मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि चौपाटी का एक छोर यातायात थाने से लगा हुआ है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
कोतवाली निरीक्षक केएस गेहलोत बोले- चौपाटी की दुकानों से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा संदिग्धों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की जाएगी।