कटंगी। अग्रवाल समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कटंगी। बालाघाट जिले की धर्म नगरी रामपायली में विगत दिवस 7 दिसंबर की रात्रि 30 वर्षीय विवाहित महिला दीपिका अक्षत अग्रवाल की गुब्बारा बेचने वाले एक शख्स रामराव बंजारे ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना के बाद समूचे बालाघाट जिले में यह घटना चर्चा का विषय आज भी बनी हुई है। इस बीच सोमवार को कटंगी में अग्रवाल समाज ने तहसीलदार छवि पंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। गौरतलब हो कि रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर में कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से मेले का आयोजन किया गया था इसी मेले में दीपिका अग्रवाल अपने पति के साथ घूमने गई थी। मेले से घूमने के बाद दीपिका अपने पति के साथ घर लौट रही थी तभी रास्ते में आरोपी शख्स ने उनका रास्ता रोककर दीपिका के पति की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी थी और उन्हीं के सामने दीपिका पर चाकू से कई बार हमला किया था। जिससे दीपिका अग्रवाल बुरी तरह से घायल हो गई थी जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल वारासिवनी पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि की थी। इस पूरी वारदात को बाद रामपायली पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था वहीं अब जिले भर से अग्रवाल समाज आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहा है बता दें कि फिलहाल अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शख्स ने महिला की हत्या क्यों की। हालाकिं बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि रामराव और दीपिका ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले से साथ में पढ़ाई की थी और एक-दूसरे को जानते थे। इसके बाद पुलिस लगातार वारदात को पीछे के कारणों का पता लगाने की में जुटी हुई है। ज्ञापन सौंपते वक्त महावीर मोर, मुरारी अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, प्रदीप मोर, राजु गोयल सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।