बालाघाट। नगर के मुलना स्टेडियम के समीप दीनदयाल पुरम कॉलोनी चौक में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में दो मवेशियों की मौत हो गई और दो मवेशी घायल हो गए। यह घटना सोमवार को मध्य रात्रि में होने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार अंबेडकर चौक से कलेक्टर कार्यालय रोड़ की ओर जा रही थी, कार अधिक स्पीड में होने से नियंत्रित नही हो पाई। दीनदयाल पुरम चौक के समीप अचानक कुछ मवेशी सामने आ गए जिसके कारण कार की सीधी भिडंत मवेशियों से हो गई और कार पलटी होते हुए गिर गई। निश्चित ही इस घटना से कार तो क्षतिग्रस्त हुई साथ ही कार में सवार लोगो को चोट पहुंची होगी लेकिन घटना के बाद कार में सवार लोगो की जानकारी नही होने से इसके बारे में पता नही चल पाया है। वही इस घटना से अधिक चोट लगने से एक भैंस और एक गाय की मौत हो गई तथा दो भैंस घायल हो गई। इनमे एक भैंस की हालत चिंताजनक नजर आ रही थी, इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह जैसे ही लोगो को लगी। वहा लोगो का जमावड़ा लग गया, इसकी सूचना तत्काल ही कोतवाली थाने में व पशु चिकित्सा विभाग को दी गई। पुलिस द्वारा पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल कर कार को थाने में ले जाना बताया जा रहा है। वही पशु चिकित्सा विभाग से पहुंचे डॉक्टरों द्वारा घायल पशुओं का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। वही नगरपालिका से पहुंचे कर्मचारियों द्वारा मृत मवेशियों को वहा से ले जाया गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने अनुसार कार बहुत स्पीड में होने के कारण यह घटना हुई है। रात होने के कारण अंधेरा होने से रास्ते में भैंस नहीं दिख पाई होगी जिसके कारण यह घटना हुई है। आपको बताए की नगर पालिका प्रशासन द्वारा पशु मालिको को लगातार हिदायत दिए जाने पर भी सड़को पर मवेशी देखे जाते है, एसी घटनाओं से सबक लिए जाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो।