वारासिवनी। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने जमा किया मुहूर्त का नामांकन पत्र
7 व्यक्तियों ने लिए नामांकन पत्र
वारासिवनी। वारासिवनी-खैरलॉजी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के चौथे दिन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुॅच कर मुहूर्त का नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान एसडीएम कामनी ठाकुर ने प्रदीप जायसवाल को भारत के संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई।
यह रहे उपस्थित
नामांकन पत्र जमा करने के लिए उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नपा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, खैरलॉजी जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष राकेश बनोटे, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला पटले, शैलेन्द्र सेठी, सरपंच विजय सहारे, योगेश व्यास सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं के साथ जमा करेगे एक और नामांकन पत्र
प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज मुहूर्त के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया गया हैं। जिसमें भाजपा के समस्त वरिष्ठजन मौजूद रहे। जायसवाल ने कहा कि एक और फार्म कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के बड़े नेताओं की उपस्थिति में जमा किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावना व्यक्त की है।
नामांकन पत्र जमा करने पहुॅचे पटेल, बिना जमा किए वापस लौटे
वहीं जब कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विवेक पटेल नामांकन पत्र जमा करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुॅचे। तो प्रारंभिक जॉच के दौरान नामांकन पत्र के कुछ दस्तावेजों में त्रुटियॉ व कमी पाई गई, नामांकन पत्र पूर्ण रुप से भरा नहीं होने के कारण उन्होंने नामांकन पत्र जमा नहीं किया और अपने साथियों के साथ वापस लौट गए।
राजनीति का माहौल अ'छा करने उतरे मैदान में
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए विवेक पटेल ने कहा कि क्षेत्र की राजनीति का माहौल अ'छा हो, दबाव की राजनीति खत्म हो, क्षेत्र में युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केन्द्र हो, चिकित्सा की व्यवस्था में सुधार हो, जो क्षेत्र में प्लांट लगे हैं, उसमें स्थानीय लोगों को नौकरी दिया जाना चाहिए, पिछले प'चीस साल में जो क्षेत्र की हालात हुई हैं, वह किसी से छिपी नहीं है। जिन क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता थी, वहॉ पूरी नहीं हो पाई हैं। पार्टी ने इस बार छोटे कार्यकर्ता को टिकट दी हैं। विपक्षी पार्टी के पास कार्यो के जवाब हैं, तो हमारे पास कई सवाल हैं। क्षेत्र में पूरी कांग्रेस एक हैं, विपक्षियों को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, वे अपने पार्टी की चिंता करे।
यह रहे उपस्थित
नामांकन पत्र भरने के लिए जाने के दौरान विवेक पटेल के साथ उनकी माताश्रीमती उर्मिला पटेल, पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, कांग्रेस जिला उपाध्यक्षद्वय शाहिद खान व स्वप्निल डोंगरे, किशोर पाराशर, राजकुमार चौधरी, सुदेश सोनी, जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजा अली, तेजलाल नगपुरे, रामकिशोर बिसेन, अशोक मरार, जनपद सदस्य जगदीश बंसोड़, हरि क्षीरसागर, शैलेन्द्र पटेल, विवेक जुझार, संदेश बिसेन, सत्तू बिसेन सहित अन्य कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।