लालबर्रा। निर्वाचन की ड्यूटी में लगे अधिकारी की कंजई के ढाबे में रंगदारी
उड़नदस्ते मे तैनात अधिकारी ने पहले ढाबे की तलाशी ली और फिर बैठकर भुंजी मछली और शराब का सेवन किया
लालबर्रा। गुरुवार की रात्रि तकरीबन 8 से 8:30 बजे के दरमियान बालाघाट सिवनी मार्ग पर स्थित कंजई के ढाबे में निर्वाचन कार्य में लगे उड़नदस्ते वाहन में तैनात अधिकारी मनघटे साहब द्वारा पहले तो शराब बेचते हो क्या पूछा गया तो ढाबे वाले ने कहा कि हम लोग शराब नहीं बेचते और शराब पीने भी नहीं देते। निर्वाचन कार्य में लगे उड़नदस्ते में तैनात कर्मचारियों द्वारा ढाबे की अंदर बाहर से वीडियोग्राफी की गई, अधिकारियों द्वारा वीडियोग्राफी करने के बाद ढाबे के कर्मचारी एवं संचालक को बुलाकर उसे शराब की व्यवस्था करो बोला गया। जिस पर ढाबे वाले ने कहा कि हम खाना बेचते हैं शराब नहीं क्योंकि शराब दुकान तो पास में ही है। आप चाहे तो वहां से पीकर आ सकते हैं पर उड़नदस्ते में तैनात अधिकारी मनघटे साहब द्वारा ढाबे वाले की बात नहीं मानी गई और रंगदारी करते हुए उसे शराब लाने को कहा गया। वह कहावत तो सुनी ही होगी कि मरता क्या न करता इसी तर्ज पर मजबूर ढाबा के कर्मचारी ने निर्वाचन कार्य में लगे उड़नदस्ते में तैनात अधिकारी को शराब लाकर दी। उड़न दस्ते में तैनात अधिकारी द्वारा ढाबा मालिक को मछली बनाने कहां गया और साथ में रोटी के लिए भी कहा गया। ढाबा वाले ने उड़नदस्ते में तैनात कर्मचारियों को खाना तो खिलाया पर खाना खाने के बाद अधिकारियों ने ढाबे में खाने के पैसे नहीं दिए और चलते बने। अब सवाल यह है कि अगर कानून के रक्षक ही तानाशाह बन रंगदारी करेंगे तो गरीब तबके का क्या होगा यह बड़ा सवाल है।
ढाबे वाले से रंगदारी कर बुलाई गई शराब
बालाघाट सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम कँजई के एक ढाबे में गुरुवार की रात्रि लगभग 8 से 8:30 बजे के बीच निर्वाचन कार्य में लगे उड़नदस्ता वाहन जिनका वाहन क्रमांक एमपी 22 डी. ए.1257 जो ढाबे में आकर रुका व वाहन में सवार अधिकारी मनघटे साहब, पुलिसकर्मी वाकडे एवं कैमरामैन द्वारा ढाबे की वीडियोग्राफी की गई, जिसके बाद ढाबा संचालक से दारू की व्यवस्था बनाने कहा गया। ढाबे वाले ने धंधे पानी नहीं होने की दुहाई दी परंतु अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी और दारु लाने कहा गया। नहीं लाने पर दारू का केस बनाने की धमकी दी, जिस पर ढाबे वाले ने सब लोगों के लिए दारू की व्यवस्था की। फिर साहब लोगों ने ढाबे में बैठकर ही शराब पी और भुजी मछली बनवाकर खाना भी खाया। अधिकारी मनघटे साहब पुलिसकर्मी वाकडे एवं कैमरामैन द्वारा मछली रोटी खाने के बाद ढाबे वाले को बगैर पैसे दिए चलते बने। जब उक्त गंभीर विषय मीडिया के सामने उजागर हुआ तो मीडिया द्वारा निर्वाचन कार्य में तैनात पुलिसकर्मी वाकडे से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने शराब नहीं बुलाई, मनघटे साहब ने बुलाया और शराब सेवन किया। पुलिसकर्मी वाकडे ने बताया कि हमारी ड्यूटी 2:00 से 10:00 बजे तक है l जब इस संबंध में लालबर्रा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त उड़नदस्ता टीम कलेक्टर कार्यालय से निर्धारित की गई है आप उनसे चर्चा कर सकते हैं l ऐसे कृत्य और कार्य में लापरवाही बरतने वाले ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही निलंबन की कार्रवाई हो ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके।
इनका कहना है
मामले के सबूत या वीडियो प्रस्तुत कर एफिडेविट दे दीजिए मैं कार्रवाई कर देता हूं।
गोपाल सोनी रिटर्निंग अधिकारी बालाघाट