लालबर्रा। स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही की वजह से वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल की किल्लत
लालबर्रा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, हर घर नल और शुद्ध पेयजल,, की मंशा से उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय का गठन कर जल जीवन मिशन की शुरुआत की और करोड़ों रुपए योजनाओं पर खर्च किए करोड़ों रुपए की संचालित योजनाएं से आज भी गरीब परिवार अछूते हैं जल योजना के नाम पर आज भी अंतिम छोर के व्यक्तियों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है ऐसा ही एक ताजा उदाहरण लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम ददिया के सुंदर टोले देखने को मिला जहां एक बरस बीत गया ग्रामीणों को नल जल योजना से पेयजल नहीं मिला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लालबर्रा को 1 साल से समस्या से ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी ग्राम वासियों को सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। ददिया ग्राम के वार्ड नंबर 3,4,5, मे शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत हैद्य एक ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल की समस्या से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की है पर उसका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है आखिर क्या वजह है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लालबर्रा ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। आखिर विभाग की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं बना पा रहे, ग्रामीणों की शिकायत पर इसके पूर्व में भी ददिया ग्राम के सुंदर टोला में शुद्ध पेयजल के लिए मची त्राहि-त्राहि के संबंध में ग्रामीणों ने लगभग 1 माह पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शुभम अग्रवाल को अवगत कराया था,समय बीत गया फिर भी साहब ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। गर्मी के इस दौर में रहवासियों को जल संकट से गुजरना पड़ रहा है पर उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं. आखिर कब होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुचारू ग्रामीणों के जेहन में बड़ा सवाल है।
जन प्रतिनिधि बने मूकदर्शक.. नहीं कर रहे कोई प्रयास
ग्राम पंचायत ददिया के अंतर्गत सुंदर टोला में बसे रहवासियों को नल जल योजना से शुद्ध पेयजल 1 वर्ष बीत गया नहीं मिला, टोले में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए ग्राम के किसी भी जनप्रतिनिधियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना कभी वार्ड में पहुंचकर समस्या जानी न कोई खबर ली जिससे यह कहना लाजिमी होगा कि जन प्रतिनिधि भी पेयजल समस्या को लेकर मुख दर्शक बने हुए हैं उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं जन प्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि ग्राम की जनता की समस्या सुने और उसका का निराकरण करें ऐसा नहीं हो पा रहा है जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए।
इनका कहना है
शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत है नलजल योजना से 1 वर्ष बीत गया पानी नहीं मिल रहा है भीषण गर्मी में पानी के लिए कहां जाए समझ नहीं आता।
मनीराम ठाकरे, ददिया निवासी
1 साल से ददिया ग्राम के सुंदर टोला में नल जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है अनेकों बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लालबर्रा को शुद्ध पेयजल की भीषण समस्या से अवगत कराया गया बावजूद इसके उन्होंने वार्ड वासियों को हो रही पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि ग्राम वासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाने आदेश जारी किए जाए, गर्मी के इस दौर में सुंदर टोला के वासियों को शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिल पाए।
राजू पंचेश्वर, ददिया निवासी