लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बापड़ी के सरपंच खेमराज मछिरके ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग का आज 10 सितंबर को पंचायत भवन के पास ग्राम के चौराहे में पुतला दहन किया और पुनः अपनी मांगों को पूरा करने की शासन एवं प्रशासन से की मांग की। इस दौरान सरपंच खेमराज मछिरके के साथ समाजसेवी राजकुमार नागेश्वर एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों ग्राम बापड़ी सरपंच खेमराज मछिरके ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को एक पत्र लिखकर तीन वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियो के स्थानांतरण की मांग करते हुए लांजी विधानसभा में निष्पक्ष निर्वाचन कराये जाने की मांग की थी। श्री मछिरके ने कहा की इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिये तथा इनका अन्यत्र स्थानान्तरण किया जाना चाहिये। साथ ही उन्होने कहा की ऐसा न किये जाने की दशा में आगामी 10 सितंबर 2023 को ग्राम बापड़ी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पुतला दहन किये जाने की बात कही थी। जिसके बाद आज अपने पत्र में कहे अनुसार सरपंच खेमराज मछिरके के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग का पुतला दहन किया गया और अपना विरोध जताया। विदित हो कि इसके पूर्व में भी ग्राम पंचायत बापड़ी सरपंच खेमराज मछिरके द्वारा ग्राम पंचायत परिसर के सामने ही अनशन पर बैठ चुके है। अनशन के दौरान उनका कहना रहा की जनपद पंचायत लांजी के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उनकी मांगों और शिकायतों की जांच न करते हुए जनपद क्षेत्र के भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया गया है जिससे क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह अवरूद्ध हो चुके है। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देते हुए शासकीय भूमि को निगलने का कार्य किया जा रहा है परंतु क्षेत्र की स्थिति को भांपते हुए भी अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया जा रहा है।