बालाघाट। दो दिवसीय पेरिस ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता के विजेता हूऐ पुरूस्कृत
बालाघाट। ओलंपिक खेलों के प्रति खिलाड़ियों में उत्साह, उमंग व जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुलना स्टेडियम परिसर में सेल्फी स्टैंड लगाया गया है। जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में दो दिवसीय (सोमवार व मंगलवार) को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके पुरुष्कार विजेता खिलाड़ियों को बुधवार को प्रदान किये गए। कार्यक्रम में कराते प्रशिक्षण केंद्र में स्टेडियम में अभ्यासरत भर्ती प्रशिक्षण युवाओं, एथलेटिक्स खिलाड़ी, हांकी फीडर सेंटर, कराते सेंटर आदि खिलाड़ियों के मध्य
किया गया। इस दौरान जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री नरेश धुवारे, जिला प्रशिक्षक सुनीता सिद्धिकी ,युवा समन्वयक बालाघाट लालबर्रा लव कुमार पटले उपस्थित रहे।
ये हुए पुरष्कृत
इस दौरान मिनी वर्ग में हर्ष मेश्राम, अर्जुन ठुमरे व रागिनी चौहान ने प्रथम, जोया द्वितीय एवं वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में देवेश पंचे प्रथम,अंकेश तेलाशे द्वितीय तथा तृतीय पुरुष्कार डेविड, उज्जवल मेट,रानी सोनवाने, प्राची सहारे, पूर्णेश कावरे, यश राव तेजस्विनी शर्मा, विद्या भक्ति व गौरा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सीनियर वर्ग में भारती नानावटकर ने प्रथम, रोहित द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर वर्षा पटेल,अनमोल भीमते,अश्विन वीके ,मासूम आकाश ,सोनाली भगत अंकित भलावी,देव मरकाम एवं मुकुंद गोंडाने शामिल रहे।