कटंगी। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवाड़ा की दो लड़किया इसी सप्ताह में अलग-अलग दिन में गायब हुई है. जो अब तक अपने घर वापस नहीं लौटी. जिसमें एक 17 वर्षीय नाबालिग और एक 19 वर्षीय युवती शामिल है. दोनों ही लड़कियों के परिजनों ने एक दिन पहले 06 नवम्बर को कटंगी थाने में लड़कियों के गुम होने की रपट दर्ज करवाई है. पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर नाबालिग के मामले में अपहरण दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लखनवाड़ा की 17 वर्षीय नाबालिग 02 नवम्बर की शाम करीब 06 बजे गांव की ही मंडई देखने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. नाबालिग के परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. नाबालिग के पिता ने एक दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137 (2) की कार्रवाई की है. जिसकी विवेचना सहायक उपनिरीक्षक मंजूलाल दाहिया कर रहे है. वहीं इसी गांव की 19 वर्षीय युवती निमा पिता उमेश वाघाड़े 04 नवम्बर की सुबह 10 बजे से लापता है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर जगह निमा की तलाश की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. पुलिस ने गुम इंसान कर दर्ज लिया है जांच विवेचना प्रधान आरक्षक देवेन्द्र चौधरी कर रहे है.