बालाघाट। शांतिकुंज हरिद्धार से राष्ट्र जागरण अभियान के अंतर्गत बालाघाट गायत्री शक्तिपीठ को 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और विराट संस्कार महोत्सव कार्यक्रम मिला था। जिसकी तैयारी विगत डेढ़ वर्ष से जिले में चल रही है, जिसको लेकर गायत्री परिवार ने जिले के सभी 11 तहसीलो में आयोजन को लेकर गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के माध्यम से प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।
आगामी 30 नवंबर से 04 दिसंबर तक आयोजित इस आयोजन को लेकर बुधवार को सायंकाल 05 बजे जिले से 12 किलोमीटर दूर डोंगरिया स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय कुलाधिपति इंजी. दिवाकरसिंह, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी और वरिष्ठ संरक्षक महेश खजांची ने आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दी।
कुलाधिपति इंजी. दिवाकरसिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को कलश यात्रा से इसका शुभारंभ होगा और 01 दिसंबर से तीन चरणो में 251 कुंडीय गायत्री का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से गायत्री महायज्ञ से कार्यक्रम की शुरूआत होगी और रात्रि 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक गायत्री महायज्ञ, 12 से 4 बजे तक संस्कार कार्यक्रम, 04 से 5 बजे तक गायत्री परिवार के वरिष्ठों का प्रवचन और सायंकाल 06़ से रात्रि 08 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 01 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से 251 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ होगा साथ ही देव स्थापना होगी। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पीएचई मंत्री संपतिया उईके और सांसद भारती पारधी शामिल होगी। 03 को युवा महोत्सव में डॉ. चिन्मय पांडेय का उद्बोधन, इसी दिन शाम को 04 बजे दीपयज्ञ का विशाल कार्यक्रम 51 हजार यज्ञ स्थल और पूरे जिले में 4 लाख, दीपों से दीपयज्ञ होगा। जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। वरिष्ठ संरक्षक महेश खजांची 04 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगा। इसी दिन कनकी विसबल वाहिनी के कैंपस में जवानों को डॉ. चिन्मय पांडेय संबोधित करेंगे।