15 दिन बाद होना है भूमिपूजन
बालाघाट।
शासन की पुनर्घतवीकरण योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा नगर में कुछ विकास कार्य करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के पास में 15 करोड़ रुपए की लागत से 60 शासकीय क्वार्टर एवं एक जी प्लस टू टाइप का भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एक साथ तीन कार्यालय संचालित किए जाएंगे। यह कार्य जल्द शुरू किया जाना है जिसको लेकर शासकीय क्वार्टरों को खाली कर डिस्मेंटल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन जहां पर जी प्लस टू टाइप का भवन का निर्माण किया जाना है वह भवन अभी तक खाली नहीं हुआ है और अभी इसके कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं जिसके चलते यह जर्जर भवन कब डिस्मेंटल होगा और कब इसका निर्माण कार्य शुरू होगा इस पर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
10 मई को होना है भूमिपूजन
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार आगामी 10 मई को इन कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है यह संभावित तिथि है। भूमिपूजन की तारीख निश्चित हो गई है लेकिन जहां यह भवन बनाया जाना है वह भवन अभी तक खाली नहीं कराया गया है और अभी भी तीनों कार्यालय पूर्व की भांति संचालित हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में इसके निर्माण कार्य में विलंब होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
जिला पंचायत नए भवन में शिफ्ट होने पर टिकी नजरें
आपको बताये कि कलेक्टर कार्यालय के पीछे जिला पंचायत का नया भवन तैयार किया गया है जिसका लोकार्पण भी हो चुका है लेकिन जिला पंचायत कार्यालय अभी उसे नए भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया है। जैसे ही जिला पंचायत कार्यालय उस नए भवन में शिफ्ट होगा पुराने जिला पंचायत कार्यालय में यह तीनों कार्यालय संचालित होंगे, यह जानकारी सामने आ रही है। उसी को देखते हुए इन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी जिला पंचायत कार्यालय को खाली होने का इंतजार कर रहे हैं।
हमारे तरफ से तैयारी पूरी - देशमुख
इसके संबंध में चर्चा करने पर निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री श्री देशमुख ने बताया कि इन निर्माण कार्यो को करने पूरी तैयारी है। शासकीय क्वार्टरों को डिस्मेंटल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जैसे ही यह जर्जर भवन खाली होगा आगे की कार्यवाही की जाएगी।