बालाघाट। उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा प्रदान किए जाने की मंशा से स्टेट बैंक द्वारा अपनी दोनों शाखाओं में डिपॉजिट मशीन लगाई गई है जिसके माध्यम से लोग पैसों को डिपाजट करते हैं। इसके अलावा मेन रोड में महाराणा प्रताप चौक के समीप ई कॉर्नर बनाया गया है उसमें भी लोगों द्वारा पैसा जमा किया जाता है लेकिन यह डिपॉजिट मशीने बंद होने के कारण लोगों को पैसा जमा कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शनिवार एवं रविवार को इन मशीनों में पैसा जमा कराने पहुंचे लोगों को परेशान होते हुए देखा गया। लोगों का कहना था कि यदि व्यवस्थाये बनाई गई है तो उसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए। मेन रोड में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा है जहां पर दो डिपॉजिट मशीन लगाई गई है लेकिन दोनों ही डिपॉजिट करने वाली मशीने बंद पड़ी हुई है, इसमें एक मशीन तो हमेशा ही बंद अवस्था में देखी जाती है। लोगों का कहना है कि नगर मे स्टेट बैंक की चार डिपॉजिट मशीने लगाई गई है यदि उनमे से एक भी डिपॉजिट मशीन शुरू रहती तो लोगों को इतनी ज्यादा दिक्कत नहीं होती, पैसा डिपॉजिट नहीं होने के कारण लोगों के कार्य प्रभावित हुए। आपको बताये कि यह वह मशीनें हैं जिसके माध्यम से किसी भी वक्त जाकर पैसों को जमा करा दिया जाता है यदि कैफे के माध्यम से पैसा जमा करते हैं तो अलग से चार्ज लगता है। ऐसी स्थिति में इन डिपाजिट मशीनों को चालू करवाने स्टेट बैंक प्रबंधन को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि उपभोक्ताओं को समस्या न हो और समय पर इन डिपॉजिट मशीनों का लाभ मिले।