बालाघाट । अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा
बालाघाट । के किरनापुर तहसील मुख्यालय अंतर्गत वार्ड नंबर 14 आंबेडकर नगर में अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर धावा बोलकर 23-24 जून की दरमियानी रात्रि दो आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी 9 हजार रुपये चोरी कर भाग गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही शनिवार को मौकास्थल का मुआयना किया। इधर चोरी के आरोपियों को जल्द ही पकड़ने के लिए बालाघाट से डाग स्क्वाड और फिगर प्रिंट टीम को बुलवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटना के संबंध मे पीड़ित मानसिंह पिता खुशियाल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून को वे अपनी ससुराल किसी कार्यक्रम में आमगांव बापूटोला गया हुआ था। शनिवार को सुबह मेरी पड़ोसी रावते जी के बेटे ने फोन कर बताया कि अंकल आपके घर के आगे पीछे के दोनों दरवाजे खुले हुए हैं। मैं सुबह 11 बजे आकर देखा तब तक डाग स्क्वाड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम आ चुकी थी । उनके द्वारा जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही थी । हमारे पड़ोसी पिंटू रावते व मेरे भतीजे महेंद्र सिंह राणा द्वारा घटन सूचना पुलिस को दी गई थी।
ये जेवरात लेकर गए चोर
अंदर जाकर देखे तो बीच कमरे की दोनों आलमारियों के ताले टूटे थे और दरवाजे लॉकर खुले हुए थे तथा उसमें रखे सोने के जेवरात जिनमें पुराने इस्तेमाली सोने का मंगलसूत्र पौने दो तोला, सोने के कान के झुमके सवा तोला, सोनी की आधा तोला सोने की 5 नाक की फुल्ली के अलावा नकदी 9 हजार रुपये नहीं थे। इस तरह अनुमानित कुल 2 लाख 20 हजार रुपये की चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित मानसिंह राणा वार्ड नंबर 14 आंबेडकर नगर किरनापुर निवासी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा धारा 457, 380 भादवि के अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।