लांजी। जनता का पैसा वापस लौटाने की व्यवस्था बनाएं प्रशासन
लांजी। डबल मनी घोटाले मामले को लेकर पिछले दिनों सुनील शर्मा समाजसेवी एवं अन्य समाजसेवियो द्वारा पैसा वापस करवाने हेतु एसडीएम लांजी तथा एसडीओपी पुलिस थाना लांजी को ज्ञापन दिया गया था। जिसमे मांग की गयी थी कि जय माता दी रियल स्टेट कंपनी के प्रोप्राईटर और उसके सहयोगी तथा आमाडारे को जेल से बाहर लाकर पुलिस सुरक्षा प्रदान करें। प्रशासनिक अधिकारी राजनैतिक पार्टियां पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधि आरोपियों के साथ समन्वय बनाकर जनता की राशि वितरण करने की व्यवस्था करें। कानून अपना काम करें परंतु जनता की राशि वापस करें, किसी भी कानूनी प्रक्रिया में उलझाने की बजाय जनता की राशि वापस की जावें। जनता ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना पहले की हैं ना अभी करेंगी, जनता को अपने निवेश की राशि से मतलब हैं। 10 सितंबर को हुई आमसभा में जनता ने एकमत होकर प्रशासन एवं राजनैतिक पार्टियों को व्यवस्था बनाने हेतु पंद्रह दिन का समय दिया है जो 24 सितंबर को समाप्त होंगा। इस बीच सभी लोग मिलकर कोई रास्ता निकालकर सूचित करें या राजनैतिक पार्टिया विधानसभा में विधेयक लाकर जनता की राशि के भुगतान की व्यवस्था करें। यह संकल्पना संविधान निर्माताओं की रही है उस पर लोकसेवक जनप्रतिनिधि राजनैतिक पार्टियां जनता के हितों की उसके संपत्तियों की सुरक्षा करना ही जनतंत्र है। आमसभा के दौरान कहा गया था जनता की मांग पर किसी प्रकार का निर्णय प्रशासन के द्वारा नहीं लिया जाता हैं, तो जनता अपने जनतांत्रिक अधिकारों का उपयोग आपके विरुध्द करेगी। जिसमें जनता को होने वाले नुकसान की समस्त जिम्मेदारी राजनैतिक पार्टिया जनप्रतिनिधि और लोकसेवको की होगी ।
ज्ञापन के दौरान बबलू खानोरकर, सुरेंद्र श्रीवास, रमेश आसटकर, रामकिशोर बनमली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।