पांडूतला में गांव की आबादी में चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी
मकानों के सामने खड़े हो रहे ट्रक, ग्रामीणों को रही परेशानी
बालाघाट।

जिले के अंतिम सीमा पर बसे ग्राम पंचायत पांडूतला में चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी अस्थाई रुप से है।यह जांच चौकी गांव की आबादी में होने से ट्रक मकानों के सामने खड़े हो रहे है।ऐसे में आए दिन दुर्घटना होते रहती है।इतना ही नहीं ट्रक खड़े होने से मकानों के सामने गंदगी फैल रही हैं।इसकी शिकायत पंचायत के रहवासियों द्वारा अनेक बार विधायक, मंत्री, कलेक्टर, एसडीएम, जिला परिवहन अधिकारी, सीएम हेल्पलाइन से लेकर अन्य जगह की जा चुकी है।बावूजद इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।दरअसल, यह चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी मंडला जिला परिवहन में मोतीनाला के नाम से है, जो वर्षाकाल के चार माह अस्थायी तौर पर लगाया था।उसके बाद से बालाघाट जिले में संचालित हो रही है।चेक पोस्ट नाका में रोज वाहनों की चेकिंग होने से मकानों के सामने कतार में ट्रक और अन्य वाहन खड़े हो जाते है।इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंडला जिले की चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी मोतीनाला के नाम से है, लेकिन इसे बालाघाट जिले की पांडूतला पंचायत में संचालित किया जा रहा है।जहां पर जांच चौकी है वहां पर मकान है जिससे मकानों के सामने अभद्र शब्दों का उपयोग ट्रक चालकों द्वारा किया जाता है। ऐसे में यहां की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती है,इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से लेकर कई जगह किए जाने के बाद कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते लोग परेशान हो गए है और अब चकाजाम करेन की बात कर रहे है। इधर पंचायत द्वारा ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी हटाने दो बार प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद भी जांच चौकी नहीं हटाई जा रही है। जिससे पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच सहित ग्रामीण परेशान है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट जांच चौकी शिकायत जिला परिवहन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कलेक्टर, गढ़ी थाना सहित सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है।लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
दोनों ओर खड़े रहते है ट्रक
पांडूतला में मोतीनाला के नाम से संचालित हो रहा चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी गांव में है। जिससे दोनों ओर ट्रक सहित अन्य वाहन खड़े रहने से आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि सूचना के अधिकार नियम के तहत भी जानकारी में पाया गया है कि यह चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी मोतीनाला के नाम से है, लेकिन बालाघाट जिले के पांडूतला में संचालित की जा रही है।इन सभी परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के बाहर चेक पोस्ट परिवहन जांच चौकी लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां से जांच चौकी नहीं हटाई जाती है तो वृहद स्तर पर आंदोलन करने बाध्य होंगे।