बालाघाट। बंगले के आदेश का पालन ही नहीं सबकी सुनता हूं - सत्यनारायण अग्रवाल
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की ओर से आए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी में जनचर्चा व्याप्त हो गई है। जिला उपाध्यक्ष द्वारा यह कहा गया है कि वे भी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी रख रहे हैं लेकिन उनकी बात को पार्टी द्वारा नहीं सुना जा रहा है, साथ ही यह भी कहा गया कि बंगले से जो आदेश आते हैं उसी का पालन किया जाता है। इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की वे भाजपा में बाद में आए हैं सबसे पहले वे स्वयंसेवक है। जिस पदाधिकारी ने यह बात किस आशय से कहीं मुझे नहीं पता, टिकट मांगने का हर एक कार्यकर्ता को अधिकार है पर टिकट देना, टिकट के लिए ऊपर नाम आना यह भारतीय जनता पार्टी का सिस्टम होता है। जिसका नाम आता है उसको टिकट दी जाती है मुझे हर कार्यकर्ता को लेकर चलना है। जिन्होंने यह बयान दिया है मैं उनको कुछ बोलना नहीं चाहता। आपको बताये कि पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संयोग कोचर द्वारा अपनी बात रखी गई थी। उसी को लेकर बिना नाम लिए भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि जिन्होंने अपने इंटरव्यू में बात रखी है उन्होंने उसमें कई विषय रखा। टिकट पार्टी दे रही है इसका मतलब तो जिला अध्यक्ष पद कुछ है ही नहीं, जबकि वह एक जवाबदार कार्यकर्ता हैं उन्हें समझना चाहिए कहा क्या बोलना चाहिए। भाजपा की बैठक में नहीं बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की जब भी बैठक होती है यहां से भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को बुलाया जाता है वह खुद ही जवाब दे पार्टी की बैठकों में क्यों नहीं आते हैं। भाजपा के दो-तीन पीढ़ी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सब काम कर रहे हैं मैं उन सभी के साथ चल रहा हूं।
सर्वमान्य नेता गौरी भाऊ की बात को सुनना हमारा दायित्व
अपनी बात रखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि कोई कुछ भी बोल सकता है भाजपा में बंगले की बात अगर कर रहे हैं तो गौरी शंकर बिसेन सर्वमान्य नेता है जिले की राजनीति की धुरी है उनकी बात एवं सम्मान प्रदेश एवं केंद्र में भी रखा जा रहा है, उनकी बात को सुना जाता है 40 साल से राजनीति कर रहे है। जिस प्रकार से कहा गया उसका आशय यह हो गया मैं भटेरे की, कावरे, लता एलकर, रंगलानी की नहीं सुनता। यह पूरी तरह गलत है जिन्होंने पार्टी को मजबूत स्थिति में लाया उनकी सुनना मेरा दायित्व है हर कार्यकर्ता की सुनना है हर व्यक्ति की सुनना पड़ेगा। पार्टी ने यह दायित्व दिया है सबको साथ लेकर चलना है और जिले की सभी विधानसभा सीटों को जीतकर लाना है।
लांजी में पहले जैसे ही चल रहा संगठनात्मक काम
लांजी सीट में भाजपा से राजकुमार कर्राहे के नाम की घोषणा होते ही वहां संगठनात्मक का सुस्त पड़ जाने के सवाल पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि लांजी में संगठनात्मक पूरा काम चल रहा है सभी चारों मंडल अध्यक्ष काम कर रहे हैं। वहां विरोध तो हुआ है सभी जगह विधानसभा सम्मेलन होना था, लांजी विधानसभा में भी कार्यक्रम हुआ, पार्टी से बात करने के लिए कुछ न कुछ विषय रखते हैं। जिस दिन लांजी में कार्यक्रम हुआ उस दिन मैं बैहर के कार्यक्रम में गया था, लेकिन हमें लांजी के कार्यक्रम की पूरी जानकारी लगी है यह प्रदेश एवं केंद्र के संगठन का विषय है इस पर क्या निर्णय लिया जाता है यह वरिष्ठ स्तर से ही होगा। जहां तक लांजी में टिकट चेंज होगी या नहीं इस पर हम कुछ नहीं कह सकते।