बालाघाट। कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज कटंगी द्वारा विरोध स्वरूप दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे शहर में  जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राजस्व निरीक्षक को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन  में उन्होंने कर्नाटक राज्य के बेलगांव के विकोड़ी क्षेत्र में नंदपर्वत पर विराजमान जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की 5 जुलाई को नृशंस हत्या पर विरोध जताया। जैन समाज ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है जिससे  इस तरह की घटनाओ की पुर्नरावृत्ति ना हो सके । पूरे देश में जैन संत पैदल भम्रण करते है ऐसे में आवश्यक होने पर और मांग करने पर शासन द्वारा जैन संतों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। जैन समाज ने सरकार को चेताया कि उनके मौन को कमजोरी ना समझा जाए। अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले जैन साधुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। शहर में गांधी चौक स्थित जैन मंदिर से जैन समाज के लोगों ने जुलूस शुरू किया, जिसमें समाज के लोगो।ने घटना का विरोध किया और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । जैन समाज के लोगों का कहना है कि जैन संत हत्या की जांच में कर्नाटक की सरकार लापरवाही बरत रही है जिसका पूरा समाज विरोध करता है यदि समाज की आवाज को नहीं सुना गया तो देश भर में अलग- अलग तरीको से प्रदर्शन किए जायेंगा। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख  प्रेमचंद पींचा, दयाचंद करनावट, किशोर कुमार संचेती, पारस कोठारी, महेन्द्र हीरावत, दिलीप जैन, कमल जैन, रोहित कोठारी, रोहित सुराना, खेमू कोचर, शैलू चौरडिया, सौरभ कोचर, आशीष पींचा, दिपेश पींचा, ज्ञानचंद कोचर, तुषार कोठारी, दीपक बडगतिया, निलेश संचेती, पुनीत बडगतिया, दिलीप बोथरा, नितीन बोथरा के अलावा सकल जैन समाज के नागरिक उपस्थित रहे।