बालाघाट। आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में अव्वल बालाघाट, 65900 के लक्ष्य में बने 41289 आयुष्मान कार्ड
![](ws/bnntimes/news/202412/abhishek_saraf.bmp)
बालाघाट। देश में 70 प्लस बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद जिले में 03 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम लगातार प्रगतिरत है। जिले को मिले 65900 आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य में 12 दिसंबर तक 41289 कार्ड बनाए जा चुके है।
जिले में 70 प्लस के लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य उपचार फ्री में देने, आयुष्मान कार्ड बनाने में, जिला पूरे प्रदेश में अव्वल अर्थात प्रथम स्थान पर है। जिले में जरूर कुछ आयुष्मान कार्ड पेडिंग में है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि पेंडेसी भी खत्म कर जल्द ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम मिशन मोड में किया जा रहा है, जिसकी कलेक्टर मृणाल मीणा और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, स्वयं मानिटरिंग कर रहे है। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी इस योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए जिले में जनपदो को क्लस्टर में बांटा गया है, जिसमें क्लस्टर प्रभारी और सहायक क्लस्टर ग्रामइसकी जानकारी ले रहे है। हालांकि यह लक्ष्य, वह है, जिसकी सूची जिला प्रशासन को मिली है, जबकि इसके इत्तर भी ऐसे और भी 70 प्लस के लोग है, जिनका नाम सूची में नहीं है, जिसकी जानकारी भी प्रशासन जुटा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड फ्री ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिले में मिशन मोड पर काम कर रहा है, बालाघाट जिले की रैकिंग फर्स्ट है, जिले में अभियान बनाने का काम जारी है और प्रगति आ रही है। निकाय और जनपदो को क्लस्टर में बांट दिया गया है। जिसमें प्रशासनिक अमला मिलकर काम कर रहा है। एक सवाल के जवाब में सीईओ अभिषेक सराफ ने बताया कि यह जानकारी हमें भी है कि कई 70 प्लस के बुजुर्गो के मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण, आधार कार्ड से मोबाईल लिंक कराने के दौरान फिंगर, आंखे और फेस मैच नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही है। इसके लिए यूआईडीएआई से मार्गदर्शन चाहा गया है।