बालाघाट। पुराने जिला पंचायत सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक
बालाघाट। पुराने जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। जहां बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें अहम मुद्दा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के तहत महत्व न देकर अधिकारियों को सत्ताधारी पार्टी के दबाव में कार्य करने व उनके आदेश का पालन करने को लेकर हंगामा उठा, वहीं इसके साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी के द्वारा मीडिया कर्मी को फोटो खिंचो और बाहर जाओं जैसे शब्दों का प्रयोग कर बाहर करा दिया गया।
बुधवार को आयोजित हुई बैठक में वन विभाग, त्रिस्तरीय पंचायती राज सहित अन्य जिले में जिला पंचायत के अधीनस्थ चल रहे कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार, उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रंडदा, सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में विगत दिनों जिले में हुई तेज बारिश से फसल क्षति को लेकर सर्वे कार्य व उसके मुआवजे को लेकर चर्चा की गई, इसके साथ ही जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र हो या ब्लॉक स्तर पर जो भी निर्माण कार्य या भूमि पूजन हो या लोकार्पण हो उन कार्यों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के तहत महत्व न देकर उस कार्यक्रम में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी को महत्व दिया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर अधिकारी भी जिला पंचायत के सदस्यों को महत्व नहीं दे रहे है और उनके दबाव में कार्य कर उनके आदेश का पालन कर रहे है।
सत्ताधारी पार्टी के आदेश पर कार्य करने अधिकारी पर लगाया आरोप
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुये कहा कि जो भी कार्यों के लिए भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम होते हैं उसमें उन्हें आमंत्रण नहीं दिया जाता है और ना ही पत्थर पर उनका नाम लिखा जाता है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय जनता ने उन्हें चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया है लेकिन सताधारी पार्टी अपने नशे में चूर होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को विपक्ष पार्टी का समझकर उन्हें महत्व नहीं दे रही है।
सीईओ ने कहा फोटो खिंचो और बाहर जाओ
जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी डी. एस. रणदा के द्वारा पुराने जिला पंचायत सभाग्रह में बैठक के दौरान अपने दायित्व का निवर्हन कर रहे मीडिया कर्मियों को अनादर करते हुए फोटो खिंचो और बाहर जाओं जैसे शब्दो आ प्रयोग करते हुए मीडिया कर्मियों को बाहर करा दिया। बता दे कि मीडिया कर्मी सामान्य सभा की बैठक में आंमत्रित करने पर ही कवरेज करने के लिए गए हुए थे उसके बावजूद जिम्मेदार पद पर बैठे सीईओं के द्वारा ऐसे शब्दों का प्रयोंग किया गया है।
प्रभावित फसल का किया गया सर्वे
पुराने जिला पंचायत सभाग्रह में आयोजित की गई बैठक में कृषि विभाग उप संचालक राजेश खोब्रागड़े ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो गत दिवस बारिश से खरिफ की फसल प्रभावित हुई और किसानों को मुआवजे की आस थी जिसकों लेकर उन्होने कहा है कि लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम खुरपोड़ी, मोहगांव धपेरा सहित अन्य गांवों में करीब 1000 हेक्टेयर भूमि की फसल बारिश से प्रभावित हुई जिसका सर्वे का कार्य किया जा चुका है और जल्द से जल्द किसानों को प्रधानमत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिया जायेगा।