बालाघाट। स्व सहायता समूह सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम
बालाघाट। 10 अगस्त शनिवार को नगर मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में स्व सहायता समूह सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि शनिवार को आयोजित स्व सहायता समूह सम्मेलन व रक्षाबंधन कार्यक्रम में जिले की स्व सहायता समूह की बहने उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वही इस दौरान रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार, नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, भाजपा नेत्री मौसम बिसेन सहित अन्य मौजूद रहे।