बालाघाट। जाम से राशन दुकान हटाए जाने से ग्रामीण बहुत परेशानी में आ गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ग्राम  पंचायत बगदेही अंतर्गत आने वाले ग्राम सेलवा के गरीबों  को जाम से राशन दुकान हटाए जाने के कारण काफी दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा है मार्ग के खराब होने के चलते गरीबों को आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है 3 माह पूर्व सेलवा के गरीब मजदूर जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उन्हें जाम से राशन मिलता था परंतु वर्तमान में राशन दुकान को बगदेही में स्थापित करने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है खराब मार्ग के चलते राशन लेने में भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है गरीबों को 10:00 12 किलोमीटर के आसपास  फेरा लगाकर राशन लेने जाना पड़ रहा है। सेलवा निवासी देवानंद सोनवाने ने बताया कि अब राशन  स्व सहायता समूह के माध्यम से बगदेही में दिया जा रहा है हमारी मांग है कि राशन जाम में या सेलवा में दिया जाए क्योंकि आने जाने में बहुत असुविधा हो रही है वही ऐसी अनेकों महिलाओ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सेलवा से बगदेही मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल है बारिश के दिनों में राशन लेने में काफी परेशानी हो रही है हम ग्रामीणों को जाम से ही राशन दिलाया जाए।
इनका कहना है..
बगदेही से सेलवा मार्ग बहुत ही खराब होने से जाम होते हुए राशन  लेने  बगदेही जाना पड़ रहा है  पहले हमें जाम से राशन मिलता था अब बगदेही में मिल रहा है  राशन लेने बहुत समय खराब होता है कभी-कभी तो दिन भर लग जाता है हमारी मांग है कि हमें राशन जाम से ही दिया जाए।
सुनीता बाई धुर्वे, सेलवा निवासी
जाम से राशन दुकान को हटाकर बगदेही में लाया गया है जिससे गरीबों को राशन लेने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सेलवा बगदेही मार्ग बहुत ही खराब है जिससे फेरा मारकर गरीब  मजदूर राशन लेने जा रहे हैं द्य शासन से हमारी मांग है कि गरीबों  को राशन जाम से ही दिया जाए।
मुनेंद्र ठाकरे, सेलवा निवासी