बालाघाट। कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा के भवन के सुधार एवं मरम्मत कार्य के बाद भी छत से पानी का रिसाव होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस कार्य के जांच के लिए तीन अधिकारियों का दल गठित कर दिया है और जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने तक इस कार्य का भुगतान तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए है।
31 लाख से अधिक की राशि हो चुकी है जारी
बताया गया है कि परसवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए डीएमएफ से 62 लाख 23 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य के लिए प्रथम किश्त में 31 लाख 12 हजार रुपये की राशि निर्माण एजेंसी को जारी की जा चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा के भवन में किए जा रहे इस कार्य की शिकायत की गई हैं। कि मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य होने के बाद भी भवन की छत से पानी रिस रहा है। इस शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा के भवन की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य की जांच के लिए दल गठित कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा गठित इस जांच दल में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री डीएस बघेल, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के कार्यपालन यंत्री यू एस उइके एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री कुलदीप चन्द्रवंशी को शामिल किया गया है और जांच दल को सात दिनों के भीतर स्पष्ट अभिमत के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुलत करने कहा गया है।
निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि जांच दल द्वारा मांगे जाने पर वांछित अभिलेख उपलब्ध कराई जाए।