लांजी। विधानसभा चुनाव की टिकट भाजपा द्वारा जारी किए जाते ही लांजी भाजपा में प्रत्याशी को लेकर विरोध के स्वर शुरू से ही सामने आते रहे हैं, और यह विरोध अभी भी थमा नहीं है। पूर्व विधायक रमेश भटेरे एवं उनके समर्थकों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। जिस प्रकार से रमेश भटेरे समर्थक उनके साथ जुड़े हुए हैं उसको देखते हुए श्री भटेरे अभी भी तय नहीं कर पाए हैं कि वह निर्दलीय प्रत्याशी या अन्य किसी राजनीतिक दल के साथ चुनाव लड़े या नहीं। श्री भटेरे द्वारा 19 अक्टूबर को जनसभा का ऐलान किया गया था जिसमें उनके द्वारा चुनाव लड़ने के संबंध में एलान किए जाने की बात कही गई थी, जिसके चलते उनके समर्थक बड़ी संख्या में लांजी गुरुवार को पहुंचे थे। लांजी के स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार को भव्य जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें 2 हजार से अधिक समर्थक जनसभा में पहुंचना बताया जा रहा है, उस जनसभा को पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने संबोधित किया। उनके समर्थकों एवं क्षेत्र की जनता को लग रहा था कि वे जरूर कुछ ऐलान करेंगे लेकिन इस जनसभा में भी वे निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंचे और चुनाव लड़ने के संबंध में उनके द्वारा कोई ऐलान नहीं किया गया बल्कि यह कहा गया कि वे और कुछ कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
जनता की नजरे टिकी थी इस जनसभा पर
जिस प्रकार से रमेश भटेरे द्वारा कहा गया था कि वे 19 अक्टूबर को निर्णय लेंगे उसके बाद से जनता की नजरे इस जनसभा पर टिकी थी। जनता को लग रहा था कि वे किसी राजनीतिक दल से खड़े हो सकते हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद भी जनता इसी पशोपेश में है कि क्या रमेश भटेरे चुनाव लड़ते हैं या फिर शांत हो जाते हैं।
मैं भाजपा से बाहर नहीं हूं - रमेश भटेरे
जनसभा के दौरान पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं मुझे किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं है। मैं इस क्षेत्र के विकास के प्रति और क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा सजग रहा हूं और हमेशा जवाबदार रहा हूं। 10 वर्ष तक विकास कार्य किए, चूंकि लोकतंत्र में हर 5 वर्ष में चुनाव होता है। 5 वर्ष तक भरसक प्रयास किया हर हाल में लांजी चुनाव जीतना है। पार्टी ने जो निर्णय लिया वह सबके सामने है मुझे नहीं पता किन विचारों के कारण और किन लोगों के कारण यह निर्णय हुआ, लोकतंत्र में सत्ता की ताकत क्षेत्र के विकास में हमको आगे बढ़ाती है। क्षेत्र की जनता जनार्दन सबको बुलाया जनता बड़ी संख्या में इस जनसभा में पहुंची, चुनाव लड़ूंगा या नहीं लडूंगा अपने लोगों से चर्चा करूंगा। श्री भटेरे ने यह भी कहा कि मैं भी भाजपा हूं भाजपा से बाहर नहीं हूं, किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं है।