बालाघाट, उकवा। नल जल योजना का आठ माह से बंद पड़ा काम, जिम्मेदार बने अनजान
बालाघाट, उकवा। जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों के घरों में शुद्ध जल पहुंचाने की योजना प्रारंभ है, लेकिन अधिकांश गांवों में इस योजना पर पीएचई विभाग के अधिकारी की उदासीनता के चलते के कार्य सिफर साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये हाल इन दिनों आदिवासी तहसील परसवाड़ा की ग्राम पंचायत छपरवाही में बने हैं। यहां पर आठ माह से नल जल योजना का काम बंद पड़ा हुआ है। इसकी शिकायत अनेक बार पीएचई विभाग के कार्यपालन से की गई। बावजूद इसके जिम्मेदार अनजान बने हुए है।
ग्रामीण विजय सिंह, भाऊदास भलावी सहित अन्य ने बताया कि ग्राम पंचायत छपरवाही में बालारामपेठ टोला, चिखलाझोड़ी, तल्लाबोड़ी, लौगुर व हुड्डीटोला आते है। इनमें हर साल गर्मी में पेयजल को लेकर समस्या बनने लगती हैं। यही वजह है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों को पर्याप्त रूप से पानी मिल जाए।इसी मकसद से यह योजना चालू की गई पर ठेकेदार द्वारा एक माह से काम बंद रखा गया है। करीब आठ माह पहले लौंगुर में प्लास्टिक की पानी टंकी लगा दी गई है और कुछ घरों तक कनेक्शन पहुंचा दिए गए है और मोटर की समस्या होना बताया जा रहा है। ऐसे में गांव के लोगों को कब तक पानी मिल पाएगा यह कहना मुश्किल है। इसी तरह हुड्डीटोला में एक टंकी लगी है वहां भी घरों में नल चालू नहीं हाे पाए है।
पाइपलाइन का कार्य अधूरा
ग्रामीणों ने बताया कि चिखलाझोड़ी में अनक जगह पर पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य अभी अधूरा है। ऐसे में हैंडपंप बंद पड़े होने से लोगों को पानी के लिए सुबह से परेशान होना पड़ता है। बताया गया कि उकवा में माइंस होने से उसके आसपास के गांवों में पानी की समस्या गर्मी के दिनों में हर साल होने लगती है। यही वजह है कि हैंडपंप व कुएं गर्मी में दम तोड़ देते है इसके चलते जल जीवन मिशन योजना के तहत प्लास्टिक की पानी टंकी लगवाई जा रही है, लेकिन ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है और पीएचई के अधिकारी शांत बने हुए है।
इतने है हैंडपंप
जानकारी के अनुसार पूरे वार्ड में करीब 20 हैंडपंप है इनमें से करीब छह हैंडपंप बंद है,जिसमें से चिखलाझोड़ी में एक हैंडपंप से फ्लोराइडयुक्त पानी निकल रहा है।इस तरह निकलने वाला पानी का उपयोग नहीं करते है और दूसरा हैंडपंप बालारामपेठ में बंद है। बालारामपेठ टोला में दो सार्वजनिक कुएं है,लेकिन अनुपयोगी साबित हो रहे है।वहीं, छपरवाही में एक कुआ है वहां के पानी का उपयोग कर रहे है।
यह हैं स्थिति
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छपरवाही में पूरे वार्ड 16 है। इसमें तल्लाबोड़ी में 10 मकान 80 आबादी है। ग्राम लौगुर में 30 मकान 190 आबादी, बालारामपेठ टोला में 30 मकान 200 आबादी है। इसी तरह चिखलाझोड़ी में 200 मकान में 1800 आबादी, ग्राम छपरवाही में 35 मकान में 180 आबादी और अमरूटोला में 10 मकान 70 आबादी है।
इनका कहना है
छपरवाही पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत आठ माह से काम बंद पड़ा है। इसकी शिकायत पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किए जाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सलीम खान, पंच, वार्ड नंबर पांच चिखलाझोड़ी
छपरवाही पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत जहां पर जरूरत है वहां प्लास्टिक की टंकी लगाकर लोगों के घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने का है। पर यहां ठेकेदार ने आठ माह से काम बंद रखा है। जल्द ही काम को पूरा हो जाए इसलिए शिकायत किए है। इसके बाद कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
सुनीता उइके, सरपंच, ग्राम पंचायत छपरवाही