बालाघाट। कोकना पंचायत मे निर्माण कार्यो मे बरती जा रही भारी अनियमिततायें
बालाघाट। जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकना में पक्के निर्माण कार्यों को लेकर भारी अनियमितता बरती जा रही है। पंचायत द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों में मापदंडों के होने और नही होने से जनपद पंचायत के अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता। मापदंडों को दरकिनार कर अधिकारी कर्मचारी गुणवत्ता छुपाने में लगे है। दरअसल ग्राम पंचायत कोकना में पक्के निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसमें सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत 3 लाख 44 हजार रूपए है। तो वही सीसी नाली निर्माण कार्य चालू है जो कि शिवलाल ठाकरे के घर से दुर्गा चौक तक बन रही है जिसकी लागत 5 लाख रुपए है। पक्के निर्माण कार्य में किसी प्रकार के निर्माण संबंधित साइन बोर्ड नहीं लगे जिसके कारण ग्रामीणों को लागत एवं निर्माण कार्यों का पता नहीं चल पा रहा है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को छुपाने के लिए संबंधित एजेंसी निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड नहीं लगाती है। तथा कमजोर बनकर जल्दी ही समाप्त हो जाता है। इसके अलावा ग्राम पंचायत कोकना मे कार्यो के दौरान उपयंत्री के मौजूद नही रहने का आरोप भी पंचों द्वारा लगाया जाता है।जिससे कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से करवाये जा रहे है। वही ग्राम मे मनरेगा योजना से सीपीटीसी नाली निर्माण कार्य मे मजदूरों की फर्जी हाजरी भरकर शासन को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है।इस बाबद ग्राम पंचायत के एक पंच द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 मे भी शिकायत की गई जिस पर उपयंत्री द्वारा मौके पर निरीक्षण कर उपस्थित मजदूरों की हाजरी लेकर शेष को अनुपस्थित दर्शाया गया।
इनका कहना है
सचिव-डेल चंद पटले द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर 3 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बन रहा है। जिसमें एसबीएम 2 लाख 10 हजार रुपए मनरेगा 44 हजार रुपए और 15 वां वित्त की राशि 90 हजार रूपए कुल 3 लाख 44 हजार रुपए है। सी सी नाली निर्माण 5 लाख रू लागत से बन रही है। निर्माण संबंधी साइन बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है। निविदा पिछले वर्ष निकाले थे।निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कोकना है।
डेलचंद पटले,सचिव
ग्राम पंचायत कोकना
कोकना पंचायत के पंच द्वारा की गई शिकायत पर मेरे द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर सिर्फ उपस्थित कार्यरत मजदूरों की हाजरी लगाई गई।समय-समय पर मैं कार्यस्थल पर मौजूद रहता हूं।
सुनील पटले,उपयंत्री
जनपद पंचायत किरनापुर