बालाघाट। बिना ऑफिस जाए अफसर की लग रही हाजरी
बालाघाट। यह लंबे समय से सुनने और देखने मिल रहा है कि कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी नदारत मिलते हैं लेकिन उनकी हाजिरी बराबर लग जाती है। इससे उन शासकीय कार्यालयों के दूसरे अधिकारी कर्मचारियों को कोई समस्या नहीं होती लेकिन उन कार्यालयो में किसी कार्य से आने वाली जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी लोगों के कार्य नहीं होने से उन्हें बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है और बिना कार्य कराएं ग्रामीणों को वापस लौटते हुए भी देखा गया है। पिछले कुछ महीनों से यह जानकारी लगातार सामने आ रही है कि सरकारी कार्यालय में अधिकारी तथा कुछ कर्मचारी कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन इस ओर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण कुछ अधिकारी और कर्मचारी इसका फायदा उठाते हुए जिला मुख्यालय में ही रह रहे है लेकिन उनकी हाजरी बराबर लग रही है। यही कारण है कि सरकारी कार्यालयों में भी थंब मशीन से हाजिरी लगाये जाने की व्यवस्था किए जाने की मांग उठ रही हैं।
जिला मुख्यालय से आना-जाना करते हैं अधिकारी
विदित हो कि ऐसे कई अधिकारी कर्मचारी है जिनकी ड्यूटी चाहे लांजी क्षेत्र हो, बैहर बिरसा क्षेत्र या फिर कटंगी खैरलांजी हो। इन क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी की जाती है लेकिन अधिकारी कर्मचारी जिला मुख्यालय से ही रोजाना आवागमन करते हैं। इनमें अक्सर देखने मिला है कि यह अधिकारी कर्मचारी रोजाना अपने कार्यालय नहीं पहुंचते, इसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसमें दिक्कत सरकारी अमले को तो नहीं होती लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से यह आदेश भी जारी हुये थे कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने ब्लॉक मुख्यालय में ही रहे लेकिन इस आदेश का पालन पिछले कई वर्षों से नहीं किया जा रहा है।
थंब मशीन से ही लग सकती है इस पर रोकथाम
सरकार द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के कार्य क्षेत्रों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए मोबाइल लोकेशन के माध्यम से हाजिरी भरने के भी निर्देश दिए गए हैं लेकिन वह भी उतनी कारगर साबित नहीं हो रही है क्योंकि कई बार कर्मचारियों को अपने घर से ही हाजिरी सुनिश्चित कराते हुये देखा गया है। ऐसे में सबसे सही माध्यम थंब मशीन ही हो सकती है, कम से कम अधिकारी कर्मचारियों को अपनी हाजिरी भरने के लिए ही सही अपने कार्यालय तक उन्हें पहुंचना ही पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की जा रही है सरकार द्वारा या फिर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस विषय को प्रमुखता से लेते हुए आदेश जारी कर थंब मशीन के जरिए सरकारी कार्यालयों में हाजिरी भरे जाने की व्यवस्था बनाई जाए।
चेक करने बनाया जाना चाहिए टीम
सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी पहुंचे हैं या नहीं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए। लोगों का कहना है कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक टीम बनाया जाना चाहिए जिनके द्वारा किसी भी क्षेत्र में जाकर सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पहुंचे हैं अथवा नहीं। इसमें उन्हीं अफसरों को टीम में रखा जाना चाहिए जो ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।