बालाघाट। मध्यप्रदेश के पांच स्थानो बालाघाट, मुरैना, भिंड, धार और मंडला में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा बालाघाट की सरजमी से वर्चुअली किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम का संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जो वादा किया था, वह निभाने आया हु। हमने जो कहा था, सो किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में 60 सालों में कांग्रेस ने केवल 5 मेडिकल कॉलेज खोले थे लेकिन हमने 25 मेडिकल कॉलेज खोले है। यह काम भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो पैसे का रोना रोते थे कि मामा ने खजाना खाली कर दिया है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस शासनकाल में सिंचाई, सड़क की बुरी स्थिति को बताते हुए कहा कि हमने प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर सड़क, 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई के साधन को 75 लाख हेक्टेयर तक ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान की एक-एक इंच की जमीन की सिंचाई होगी।
प्रलोभन इसलिए दे रहा हूं ताकि बच्चे खूब पढ़े
सीएम शिवराजसिंह ने विद्यार्थियों के लिए सीएम राईज स्कूल, लैपटॉप को लेकर कहा कि कमलनाथ की सरकार ने विद्यार्थियों से लैपटॉप छिन लिया था। अब हमने तय किया है कि आगामी सत्र में 60 प्रतिशत वाले विद्यार्थी को भी लैपटॉप देंगे। यही नहीं इस वर्ष एक बेटा-बेटी को स्कूटी दिलवाई है, अब आगामी सत्र में एक स्कूल से तीन बेटा और तीन बेटी को स्कूली दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रलोभन इसलिए दे रहा हुॅं कि ताकि बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े। हम सीखो-कमाओ योजना से युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कर रहे है, यही नहीं बल्कि उन्हें राशि भी प्रदान कर रहे है।
सीएम ने कहा हम जिंदगी संवारने का काम कर रहे
सीएम शिवराज ने कहा कि अतिथि शिक्षक चिंता ना करे, उन्हें हटने नहीं दूंगा। कांग्रेस ने कभी कर्मचारियों की चिंता नहीं की, लेकिन हमने कोटवार, रोजगार सहायक, आशा, उषा, आंगनबाड़ी, अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान, संविदा सहित अन्य कर्मचारियों की चिंता है। जो बच गये है, उनकी भी जिंदगी संवारने का काम किया जायेगा, उन्हें बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता का कल्याण हो। परिवार को सशक्त करने के लिए महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना, उज्जवला और लाडली बहनों को 450 रूपये में गैस, किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि फिर सीएम किसान सम्मान निधि शुरू की। अब हम जिसके पास जमीन नहीं है, उसे जमीन का पट्टा देकर उसे जमीन का मालिक बनाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की जनता की जिंदगी बदलने का काम कर रहे है। इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित करते हुए शिवराज सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा शिवराज जी ने बालाघाट जिले के लिए बहुत सौगात दिए हैं। हमने उनसे जो भी मांगा वह दिया है। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल, मौसम हरिनखेड़े, भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे, बैहर प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे शाहिद अन्य अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता का मौजूद रहे।