बालाघाट। बालाघाट जिले की सभी तहसीलों में 9 अगस्त दिन शुक्रवार को नागपंचमी मनाई गई है जहां नाग मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली है जहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई है। इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम किया गया है। बता दे कि नागपंचमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला है सभी के द्वारा नागमंदिर पहुंचकर नाग देवता का दूध चढ़ाया गया है और पूजा अर्चना की गई इसके साथ ही भक्तों के द्वारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आस पास के सैकड़ों राहगीरों व स्थानीय जनों ने प्रसादी ली।