बालाघाट। गुड्डा समर्थकों ने कमलनाथ से की विनती
बालाघाट। चुनाव नजदीक आते ही राजनीति से जुड़ी रोजाना ही नई-नई खबरें सामने आती जा रही है। भाजपा तो अभी शांत ही है लेकिन कांग्रेस इन दिनों फ्रंट पर है और कांग्रेस में राजनीतिक हलचल जारी है कुछ न कुछ नई खबर सामने आती ही है। आज जो जानकारी आ रही है वह वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल से जुड़ी है, सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आई कि गुड्डा समर्थकों द्वारा छिंदवाड़ा पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले को रोककर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से वारासिवनी विधायक गुड्डा जायसवाल को कांग्रेस में शामिल किए जाने की अर्जी लगाई गई। यह जानकारी सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तेजी से इसकी चर्चाये जारी है। यह कहे कि कांग्रेस में यह खबर आग की तरह फैल गई और इसकी जमकर चर्चा की जाने लगी। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ के दरबार में खैरलांजी क्षेत्र के करीब 1 सैकड़ा गुड्डा समर्थक पहुंचे थे जिनके द्वारा कमलनाथ से चंद मिनट की मुलाकात में चर्चा कर यह बात रखी गई की गुड्डा जायसवाल को माफ कर दीजिए एवं कांग्रेस में शामिल किया जाये।
वीडियो सामने आने के बाद मची खलबली
आगामी कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है ऐसे में एक वीडियो सामने आया जिसमें खैरलांजी क्षेत्र के गुड्डा समर्थक बड़ी संख्या में दिखाई दिए। जिनके द्वारा नारे लगाते हुए कमलनाथ जी से कहा गया गुड्डा जायसवाल को कांग्रेस में लिया जाए, यह वीडियो देखते ही राजनीति से जुड़े लोगों में हलचल व्याप्त हो गई।
खैरलांजी क्षेत्र के है सभी समर्थक
बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के दरबार में जो लोग पहुंचे थे वे सभी गुड्डा समर्थक है और वे खैरलांजी क्षेत्र के हैं, इनकी संख्या 1 सैकड़ा से अधिक होना बताया जा रहा है। यह जरूर सामने आ गया है कि गुड्डा जायसवाल को उनके समर्थक कांग्रेस में ही देखना चाहते हैं इसलिए समर्थकों द्वारा पूरी ताकत के साथ प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कर चुके हैं इनकार
आपको बताये कि सोसाइटी पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का लामता में आगमन हुआ था, उस दौरान भी गुड्डा जायसवाल को कांग्रेस में शामिल किए जाने की बात उठी थी। उस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा साफ शब्दों में इंकार कर दिया गया था और इस मुलाकात में भी गुड्डा समर्थकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा श्री जायसवाल को कांग्रेस में शामिल किए जाने से इनकार किए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है।