बालाघाट। शासन द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हर वर्ष प्रदान की जाती है कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक अध्ययनरत बच्चों को शासन की ओर से छात्रवृत्ति हर वर्ष मिलती है, लेकिन कई छात्र-छात्राएं ऐसे होते हैं जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती है जिसके कारण उन छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति मिलने का इंतजार ही किया जाता है। हाल ही में जो जानकारी सामने आई है उसमें 292 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें पिछले वर्ष वितरित की गई छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। इसका समय भी काफी बीत चुका है इसके बावजूद भी यह छात्रवृत्ति उन बच्चों को कब मिल पाएगी इसका कहीं अता पता नहीं है लेकिन विभाग अभी भी इसके लिए पूरी मशक्कत में लगा है और आखिर किन कारणों से उन छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है इसके कारण जानने में जूट गया है।
वर्ष 2021-22 में मिलनी थी छात्रवृत्ति
हम जिस छात्रवृत्ति की बात कर रहे हैं वह वर्ष 2021-22 की है और अभी वर्ष 2022-23 सत्र चल रहा है। यह शैक्षणिक सत्र भी लगभग समाप्त हो गया है और आने वाला शैक्षणिक सत्र 2023-24 होगा। पिछला सत्र बीते काफी समय हो चुका है लेकिन उन बच्चों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है यह जानकारी जब विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में आई तो डीईओ कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर जिन बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है उसकी जानकारी प्राप्त करने निर्देशित किया गया है। यह जो 292 छात्र-छात्राओं की बात की जा रही है यह आकड़ा सिर्फ बालाघाट ब्लॉक के बच्चों की है, यदि सभी विकासखंडों की बात करें तो ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक होंगी।
सभी स्कूल वार लगाए जा रहे फोन
वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन सभी स्कूलों में फोन लगाए जा रहे हैं जिन बच्चों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। बच्चों के बारे में जानकारी लेकर जो भी त्रुटि उनके फार्म में आई है उस त्रुटि को दूर कर उसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश का पालन किया जा रहा है - मलगाम
इसके संबंध में चर्चा करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालाघाट एन पी मलगाम ने बताया कि डीईओ ऑफिस से आदेश आए हैं जिन छात्र-छात्राओं को वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति नहीं मिली है उसकी त्रुटि सुधार कर जानकारी भिजवाया जाए। वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देश का पालन करते हुए जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी संग्रह कर वरिष्ठ कार्यालय को भिजवाई जाएगी ताकि जिन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है उन्हें भी इसका लाभ मिले।