बालाघाट। नगर में बढ़ रही चोरी की वारदात, चोरों के हौसले बुलंद
बालाघाट। नगर मुख्यालय सहित जिले में रोजाना ही चोरी की वारदात सामने आ रही है, जिसपर अकुंश लगाने के लिए भी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है बावजूद चोरों के हौसले बुलंद है। वहीं नगर मुख्यालय स्थित बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र सरेखा 2 को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसपर पुलिस के द्वारा मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
पावर हाउस में ब्लास्टिंग के साथ हुई बिजली गुल का उठाया फायदा
बता दे कि बीती रात करीब 10:30 बजे मेन पावर हाउस में ब्लास्टिंग के साथ हुई बिजली गुल का फायदा उठाते हुए किन्हीं अज्ञात चोरों ने बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र सरीखा 2, को अपना निशाना बनाया है। जहां अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर 24 स्थित मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र सरेखा 2 कार्यालय के बाजू स्थित बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र का ताला तोड़कर कार्यालय में रखी बिजली बिल भुगतान की एटीपी मशीन का लाकर तोड़ दिया। जहां अज्ञात चोरों ने मशीन के लॉकर में रखे 3लाख 85 हजार रु लेकर फरार हो गए।
अंधेरे का चोरों को मिला लाभ
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 24 मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का सहायक कार्यालय है। जहां कार्यालय के बाजू में ही उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है। जहां एटीपी मशीन से उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा किए जाते हैं बताया जा रहा है कि इस केंद्र के सामने खंबे पर पिछले 6 माह से लाइट नहीं जल रही है। वहीं बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र में रात के समय हमेशा अंधेरा पसरा रहता है वहीं केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड सहित सुरक्षा के अन्य इंतजाम नहीं किए गए हैं।
3 लाख 85 हजार रूपये की चोरी कर हुए फरार
बताया जा रहा है कि रविवार शाम 5 बजे के उपभोक्ता केंद्र के सभी कर्मचारी केंद्र में ताला लगा कर रोजाना की तरह अपने घर चले गए थे। वहीं रात्रि करीब 10:30 बजे पावर हाउस में अचानक ब्लास्ट हुआ जहां आग लगने पूरे शहर सहित आसपास गांव की बिजली गुल हो गई। उसी का फायदा उठाते हुए किन्हीं अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जहां उन्होंने एटीपी मशीन का ताला तोड़कर उसमें रखे 3लाख 85 हज़ार रु चोरी कर फरार हो गए। इसकी अगली सुबहा सोमवार को जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने चोरी होने का पता चला। जिसकी जानकारी से उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस को दी मामले की जानकारी
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। उधर मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत अपने हमराह स्टाफ के साथ डाक स्कॉट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस और टीम ने मौका स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।