बालाघाट। रिहायशी कॉलोनी में दिन दहाड़े 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी
बालाघाट। लांजी नगर में कई दिनों के बाद दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है जहां चोरों द्वारा एक रिहायशी कालोनी में कुदाली फावड़े से दरवाजा तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगभग चार से पांच लाख का सोना एवं 25 से 30 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ किया है बता दे कि वार्ड क्रमांक 3 में सेवानिवृत्त वन अधिकारी छोटेलाल सिरामें अपने संपूर्ण परिवार के साथ निवास करते हैं चोरी की वारदात वाले दिन 6 अगस्त को छोटेलाल सिरामें अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में बोलेगांव गए हुए थे उनकी बहू या बेटे अपने-अपने कार्य पर गए हुए तथा पोता स्कूल गया हुआ था लगभग 1 बजे से 3 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है तथा पोता जब स्कूल से आया तो उसने एक लडक़े को अंदर कल गमछा चेहरे पर ढका हुआ देखा तथा पीछे रास्ते से भागते हुए भी देखा गया तथा पीछे रास्ते से भागते हुए भी देखा गया लेकिन जब तक किसी और की नजर पड़ती तब तक चोर अपना काम कर चुके थे। इस दौरान यह भी ज्ञात हुआ है की छोटे लाल सिरामे के घर के बाजू में ही निवासरत मुहेश चंद्र तिवारी का निधन हुआ था जिनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए नगर के सैकड़ो जन उपस्थित थे आसपास काफी चहल-पहल थी जिसका भी शायद चोरों ने फायदा उठाया होगा कुछ लोगों ने घर के अंदर किसी को देखा भी और पूछा कौन हो तुम तो उसके द्वारा मैं दूध देने आया हूं ऐसा कहा गया यह भी जानकारी प्राप्त हुई है इस संबंध में छोटेलाल सिरामे की धर्मपत्नी ने जानकारी बताएं कि हम लोग घर में नहीं थे बोलेगांव एक अंत्येष्टि में गए हुए थे घर आए तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है मेरी अलमारी से चोरों ने 18000 रुपए नगद एवं कान के तथा गुडय़िा के कान के जेवर चोरी गए हैं इसी कड़ी में बहु अर्चना सिरामे के भी जेवराज चोरी गए हैं जिसमें सोने के मंगलसूत्र, खोचनी, पायल, कान के नाक के लगभग चार लाख के सोने जेवरात एवं 25 से 30000 रुपए नगदी चोरी गए हैं नगर में दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस के लिए एक प्रकार से चुनौती का विषय है वही यह भी ज्ञात हुआ है कि रिटायर्ड रेंजर छोटेलाल सिरामे के एक पुत्र बतौर पुलिस इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश पुलिस कार्यरत है ऐसे में यह चोरी की घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम दिखाई नहीं दे रही है चोरों के द्वारा शायद घर की पहले रैकी की गई होगी उसके बाद इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है बहरहाल लांजी पुलिस थाना प्रभारी एवं बल घटनास्थल पर पहुंच कर मौका स्थल का मुआयना किया गया है तथा घर वालों की कथनों के आधार पर चोरी की घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाकर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेचना की जावेगी।