बालाघाट। महाराष्ट्र की बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
बालाघाट। चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला आचार संहिता का पालन कराने कार्यवाही में जुट जाता है। आचार संहिता लगते ही प्रशासन द्वारा दो दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गई तथा इसके साथ ही जिन वाहनों में सर्च लाइट हूटर या नेमप्लेट वगैरह पाए जाते हैं उन पर भी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर में अंबेडकर चौक के समीप चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान महाराष्ट्र की बसों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के मामले को लेकर चालान काटे गये। आपको बताएं कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने यातायात पुलिस के अलावा पुलिस प्रशासन भी इस प्रकार की कार्यवाही में जुटा है महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल के सामने यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने यातायात पुलिस के अमले के साथ पहुंचकर चौपहियां वाहनों के साथ ही मोटरसाइकिल में सवार लोगों पर भी कार्यवाही की, जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस दौरान कुछ युवक ऐसे भी पकड़ में आए जो मोटरसाइकिल चलाते हुए मोबाइल से बात कर रहे थे उनके भी चालान काटे गए। सबसे महत्वपूर्ण विषय यह रहा की महाराष्ट्र से आने वाली एवं गोंदिया की ओर जाने वाली यात्री बसों में शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी लिखी हुई थी, जिसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यातायात पुलिस द्वारा उन बसों को रोक कर उनके नियमानुसार चालान काटे गए। साथ ही जो जानकारियां चस्पा की गई थी उसे तत्काल हटवाया गया, व समझाइए दी गई की मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग गई है इसलिए शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारियां चुनाव संपन्न होते तक आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आयेगी। इसके चलते गोंदिया की ओर आवागमन करने वाली यात्री बसों को काफी देर तक रुकना पड़ा, जिसके चलते बसों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चुनाव आचार संहिता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है - शैलेंद्र यादव
इस कार्रवाई के संबंध में चर्चा करने पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। यातायात पुलिस के द्वारा आचार संहिता का पालन करवाने कार्यवाही की जा रही है, जहां भी उल्लंघन पाया जाता है उस पर चुनाव आचार संहिता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। विज्ञापन का प्रचार, हूटर, नेमप्लेट कार्यवाही के दायरे में आ रहे हैं, चालान काटकर तत्काल वह हटवाये जा रहे हैं साथ ही यह समझाइस भी दी जा रही है कि आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए।