लांजी। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनी और कटंगी में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है, बिसोनी के मकानों में चोरी की वारदात हुए 1 सप्ताह भी नहीं बीता की ग्राम पंचायत कटंगी की सहकारी राशन दुकान में चोरों ने धावा बोलकर चावल की बोरियां चुरा ले गए। सहकारी राशन दुकान के डिलर अजय मानकर ने बताया कि रोजाना की तरह वह 14 अक्टूबर को राशन दुकान बंद कर अपने घर चला गया था सुबह 15 अक्टूबर को उसे लोगों के द्वारा सूचना मिली कि राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो पाया कि जो 43 बोरियां चावल रखी हुई थी उसमें से 35 बोरियां ही शेष थी, 8 बोरी चावल चोरो ने चोरी कर लिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर डायल 100 की टीम ने आकर पंचनामा कार्यवाही  पूर्ण किया है वहीं इसकी शिकायत भी उनके द्वारा दी गई है। यहां विशेष उल्लेखनीय है कि देर शाम से उक्त परिसर में शराब पीने वालों का यहां अवैध अड्डा बन चुका है, जबकि इस सहकारी राशन दुकान के साथ ही यहां विद्यालय भी है जहां छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते है लेकिन यह शिक्षा और मां अन्नपूर्णा का मंदिर शाम के दौरान शराबियों का अड्डा बन जाता है, ऐसे में कयास तो यह भी लगाए जा रहे है कि संभवतः ऐसे किसी शराबियों के द्वारा चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया हो। बहरहाल लगातार हो रही इस प्रकार की चोरियों को आखिर किसके द्वारा अंजाम दिया जा  रहा है, इसका तो पुलिस द्वारा खुलासा होने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं मामले को लेकर कटंगी सरपंच महेंद्र बोरकर का बयान भी सामने आया है जिन्होने इस चोरी की घटना के साथ ही इस परिसर मेें शराब पीने वाले शराबियों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है।