बालाघाट। आंधी ना तूफान भरभरा के गिर गई पानी टंकी
बालाघाट। घर-घर जल पहुंचाने की मंशा से सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घनी आबादी एवं कम आबादी वाले क्षेत्रों मे तेजी से कार्य किया जा रहा है। किंतु संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत के चलते कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए कार्य करने के परिणाम बिना किसी शिकायत के खामियां स्वत: ही उजागर होती जा रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण किरनापुर क्षेत्र के हेटी कनेरी से आज दोपहर 12 बजे के आसपास सामने आ गया। आज दोपहर ना तो आंधी आई और ना ही कोई तूफान फिर भी लोहे के स्ट्रक्चर पर लगाई गई पानी टंकी भरभरा कर गिर गई। यहां गनीमत तो यह रही कि जिस समय यह घटना हुई वह दोपहर का समय था और बड़ा हादसा टल गया। अगर यह घटना सुबह या शाम के समय होता तो किसी बड़ी अनहोनी हो सकती थी क्योंकि इसके पास मे ही अधिकांश समय छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते है। वही इस तरह से कार्य किया जाने से सरकार की मंशा पर पानी फिर गया है और शासन को लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है। मामले के संबंध मे विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई तो उनके द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत ही कुछ कह पाने की बात कही है।
लाखों रूपयों की लागत से किया जा रहा निर्माण कार्य
जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से ही कम आबादी वाले क्षेत्रों मे सोलर प्लेट पैनल लगाकर इन प्लास्टिक वाली पानी टंकी का लोहे के एंगल पर लगाई जा रही है। जिसमें 3 लाख रूपे की लागत से सोलर पैनल एवं ट्यूबवेल का निर्माण तथा लगभग 2 से 2.5 लाख रूपयों की लागत से लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा किया जाता है तथा घर-घर पाईप लाईन विस्तारीकरण का अलग से बजट प्रस्तावित है। और किरनापुर क्षेत्र के ग्राम लोढांगी, कोसमदेही, भक्कूटोला तथा हेटी कनेरी मे विभाग द्वारा जे.पी. कंसट्रक्शन द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य करवाया जा रहा है। किंतु अब यहां कार्य किस तरह से किया गया जिसका परिणाम अब सबके सामने उजागर हो गया।
इनका कहना है...
जनवरी माह मे यह पानी टंकी लगाईगई थी शुरूआत मे मात्र 8 दिन इससे पानी मिला था,लेकिन उसके बाद पानी नही मिला।किंतु आज बिना हवा तूफान के ही यह पानी टंकी गिर गई।
सुलोचना उके, ग्रामीण हेटी कनेरी
ग्राम पंचायत वारा
पानी टंकी कैसे गिर गई इसकी जानकारी तो नही है। जनवरी मे पानी टंकी लगाई गई थी, शुरू मे 8 दिन पानी मिला उसके बाद पानी नही मिला।
सेविन्द्रा भिमटे
ग्रामीण हेटी कनेरी
हेटी कनेरी मे पानी टंकी गिरने की सूचना आपके माध्यम से मिल रही है। इस संबंध मे अभी कुछ भी नही कहा जा सकता।मौका स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत ही कुछ जानकारी दे सकते है।
हतेन्द्र कुमार बागेश्वर, एसडीओ
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग लांजी