बालाघाट। ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत
बालाघाट। गर्रा रेलवे लाईन में 23 जुलाई की दोपहर गर्रा सलईटोला निवासी 22 वर्षीय युवक अजय पिता लकेशसिंह मड़ावी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि यह साफ नही है कि युवक ट्रेन की चपेट में कैसा आ गया, लेकिन पुलिस को शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान गले में इयर फोन की लीड मिलने से संभावना जताई जा है कि युवक इयरफोन लगाकर गाने सुन रहा होगा, जिसकी आवाज में उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
घटना की जानकारी के बाद वारासिवनी थाने से कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद बिहोनिया, हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए वारासिवनी अस्पताल भिजवाया। जिसका पीएम 24 जुलाई को किया जायेगा।
मृतक अजय के पिता लकेशसिंह की मानें तो चार बेटी और दो बेटो में अजय सबसे छोटा बेटा था। जो चार दिन पहले ही नागपुर से घर आया था। खेत में परहा का काम चलने से पूरा परिवार खेत में था। दोपहर 12 बजे जब परिवार के लोग घर खाना खाने आये थे तो प्रहलाद घर पर था। जिसके बाद सभी लोग खेत चले गये थे। जहां हमें पता चला कि किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई हो गई है, आकर देखा तो बेटा अजय था। परिवारवालों को यह पता नहीं कि अजय, यहां कैसे आया था। कार्यवाहक उपनिरीक्षक प्रहलाद बिहोनिया ने बताया कि जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता था लेकिन प्रथमदृष्टया युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत लग रही है, चूंकि इसका शव रेलवे पटरी के बीच पड़ा था और उसका सिर फट गया था।