बालाघाट। लापरवाही के चलते टूट गई नाली
बालाघाट। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायतों को विभिन्न कार्यों के लिए राशि दी जाती है लेकिन पंचायतों द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरते जाने के कारण काफी राशि व्यर्थ में जा रही है, ऐसे में बजट कम पडऩे पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी असर देखा जाता है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केसलेवाडा में सामने आया है यहां नाली निर्माण कार्य शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य के दौरान ही नाली टूट गई, यह मामला ग्राम केसलवाड़ा में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम पंचायत केसलेवाड़ा में यह सिर्फ एक मामला ही नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें पंचायत की खामियों के साथ ही निर्माण कार्यो के लिये आयी राशि का बंदरबांट किए जाने की बात कही जा रही है। आपको बताये कि ग्राम पंचायत केसलेवाडा का भ्रमण करने पर यही पाया गया है कि वहां जो निर्माण कार्य कराया गया है उनमें समय सीमा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है तथा जो बिल वाउचर के जरिए पंचायत द्वारा राशि खर्च होना दिखाया जा रहा है उसमें भी ग्रामीणों द्वारा संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
सुदूर सड़क के लिए उठ रहे सवाल
ग्राम पंचायत केशलेवाड़ा से डूंडासिवनी तक करीब 1 किलोमीटर सुदूर सड़क निर्माण के लिए करीब 15 लाख रुपए की राशि से कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य नवंबर 2021 में शुरू हुआ लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। यह कार्य रोजगार गारंटी योजना के तहत कराया जा रहा है, बताया जा रहा है कि इसमें एक लेयर तो मिट्टी मुरुम की चढ़ा दी गई है लेकिन मुरुम की दूसरी लेयर सड़क में चलना अभी बाकी है। इस सड़क में मजदूरी का लगभग साडे 5 लाख रुपये अभी तक निकलना बताया जा रहा है। जिस प्रकार से इस सुदूर सड़क निर्माण कार्य को विराम दिया गया है उसको लेकर लोगों में संशय के भाव उत्पन्न हो रहे हैं कि कहीं जो राशि इस निर्माण कार्य के लिए पहुंची है उसका बंदरबांट तो नहीं कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने की अपेक्षा जताई जा रही है।
पानी की मात्रा पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण टूट गई नाली
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार ग्राम पंचायत केसलेवाडा में नाली का निर्माण वार्ड नंबर आठ एवं नौ के बीच हो रहा है। जहां पर यह नाली बन रही है वहां अधिक मकान नहीं है इसके बावजूद भी वहां नाली का निर्माण कराया जा रहा है, यह तो ठीक है लेकिन नाली निर्माण के दौरान नाली में बहने वाले पानी को रोका नहीं गया जिसके चलते आवश्यकता से अधिक पानी हो जाने के कारण तथा वहां से ट्रैक्टर गुजरने के कारण नाली के 1 छोर का हिस्सा काफी दूर तक का टूट गया है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत को दोबारा वहां निर्माण कार्य करना पड़ेगा। यदि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य पर ध्यान दिया जाता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
ट्रैक्टर जाने के कारण टूटी है नाली - सरपंच
इसके संबंध में चर्चा करने पर ग्राम पंचायत केशलेवाड़ा के सरपंच राधेश्याम मते ने बताया कि ग्राम केसलेवाड़ा में नाली निर्माण का कार्य जारी है। नाली निर्माण के दौरान पानी अधिक हो गया था जिसके कारण पक्की नाली जो बनाई गई थी उसमें नीचे नमी आई और सड़क में नाली के समीप से ट्रैक्टर जाने के कारण वह नाली टूट गई है। पुन: जहां से नाली टूटी है उसका निर्माण कराया जा रहा है, वही जो सुदूर सड़क है उसमें एक लेयर का कार्य अभी बाकी है उसका कार्य कराया जा रहा ।