बालाघाट। हैंडपम्प उगल रहे जंग लगा पानी
नई नल जल योजना स्वीकृत हुई लेकिन नहीं शुरू हुआ काम
बालाघाट। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है यही समस्या बालाघाट नगर मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ओरमा में सामने आया है। यहां के सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा ग्राम में पानी की समस्या खड़ी होने की जानकारी कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन इस समस्या का निराकरण करने अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके कारण ग्रामीण जनता को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां तक की कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित होते रहती है। आपको बताये कि इस ग्राम में करीब आधा दर्जन हैंडपंप है जिनमें से 2 से 3 हैंडपंप में जंग लगा हुआ पानी आता है जो पीने लायक नहीं है इसके बावजूद भी ग्रामीण जनता को वह जंग लगा हुआ पानी पीना पड़ रहा है। यही नहीं ग्राम पंचायत के सामने दो हैंडपंप लगे हुए हैं लेकिन उनमें मोटर लगी हुई होने से तथा वह मोटर भी खराब होने की स्थिति में हैंडपंप का उपयोग नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में ग्रामीण जनता पीने के पानी के लिए परेशान हो रही है।
ठाकुरटोला की स्थिति खराब
ग्राम पंचायत ओरमा के अंतर्गत ही ठाकुरटोला आता है जहां करीब डेढ़ दर्जन परिवार निवास करते हैं। वहां एक ही हैंडपंप है जिसमें सही पानी नहीं आने से ग्रामीण जनता को पानी के लिए परेशान होते हुए देखा जा सकता है, इस हैंडपंप में काफी भीड़ रहती है पानी के लिए कई बार झगड़े भी हो जाते हैं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत ओरमा में नल जल योजना स्वीकृत हो चुकी है लेकिन उसका कार्य शुरू नहीं किया गया है।
समस्या वाले ग्राम में पहले होना चाहिए काम
शासन द्वारा जो नल जल योजना का काम कराया जा रहा है उसमें पहले समस्या ग्रस्त वाले ग्रामो को प्राथमिकता में लेकर कार्यक्रम जाना चाहिए था लेकिन विभाग द्वारा इस पर ध्यान न देते हुए जहां समस्या नहीं है उन ग्रामों में पहले काम कराया जा रहा है। पीएचई विभाग के उपयंत्री को ग्राम ओरमा के सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा कई बार समस्या बताई गई लेकिन उनके द्वारा अभी तक समस्या का समाधान नहीं करवाया गया।
सांसद, मंत्री और जिला प्रशासन से हेडपंप की है मांग - हेमेंद्र बनोटे
ओरम्हा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हेमेंद्र बनोटे ने बताया की पंचायत में हेडपंप की विकट समस्या है मैंने इसके लिए सांसद और मंत्री जी से भी 21 हेंडपंप की मांग की है उसके बावजूद भी गांव में हैंडपंप नहीं लग पाया। सबसे ज्यादा समस्या ठाकुरटोला में है जहां पर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में 6 हेडपंप की मांग आई है। विभाग से हेडपंप मांगने जाते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि आप के यहां नल जल योजना स्वीकृत हो चुकी है करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी उसका कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। अधिकारियों को भी पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया है आश्वासन देने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा कार्य नहीं किया जाता है।
नई जल आवर्धन योजना स्वीकृत हो चुकी है तो कार्य होना चाहिए - सीईओ सारथी
इस संबंध में बालाघाट जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी ने चर्चा करते हुए बताया कि गर्मी के दिनों में पंचायतों में नल जल योजना अंतर्गत पानी की समस्या है वहां पर हेडपंप भी खराब है ऐसे गांव को लेकर कलेक्टर साहब ने निर्देश जारी किए हैं कि तत्काल पीएचई विभाग वहां की व्यवस्था में सुधार किया जाए। ओरम्हा पंचायत में हेडपंप की समस्या है उसका निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा। कुछ पंचायतों में नई जल आवर्धन योजना अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है कुछ गांव में नहीं किया जा रहा है यदि ओरम्हा गांव में -नई जल आवर्धन योजना से पानी टंकी का निर्माण नहीं हो पाया है या स्वीकृत नहीं हो पाया इसको हम देख लेते हैं। स्वीकृत हो चुका होगा तो इसका कार्य शीघ्र ही करा दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से ना जूझना पडे।