बालाघाट। लांजी विधायक कर्राहे ने सडक़ का किया निरीक्षण, जानी परेशानी
बालाघाट। विधानसभा क्षेत्र लांजी किरनापुर अंतर्गत ग्राम टेमनी, जुनेवानी में विगत वर्षो से हो रही सडक़ मार्ग की कठिनाइयों को लेकर समस्त ग्रामवासियों के साथ किरनापुर-लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे ने ग्राम जुनेवनी में सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित बालाघाट ईई मनोज धुर्वे, लांजी एसडीओ परते, किरनापुर एसडीओ ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दुलीचंद राजनीरे, पुर्व जनपद अध्यक्ष अमृतलाल मेश्राम, भानेगाव मण्डल अध्यक्ष सीताराम रावते एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।