बालाघाट। नंदन बस मे ग्रामीणों ने की तोडफ़ोड़
बालाघाट। लालबर्रा रोड पर पिछले एक माह से काफी घटनाएं सामने आ रही है। नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कनकी में शुक्रवार को अपरान्ह करीब 4:30 बजे एक घटना हुई जिसमें बालाघाट से भोपाल इंदौर की ओर जा रही नंदन बस में एक मोटरसाइकिल सवार दूध विके्रता को ठोक दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल ही जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया जाना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में जो व्यक्ति घायल हुआ वह ग्राम कनकी निवासी दामोदर कड़वे उम्र 45 वर्ष होना बताया जा रहा है जो दूध विक्रय का कार्य करता है और वह बालाघाट दूध विक्रय करने गया था जो मोटरसाइकिल से ग्राम कनकी वापस हो रहा था। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वह मोटरसाइकिल से जा रहा था तथा नंदन बस पीछे से आ रही थी बस काफी स्पीड में थी, उसी दौरान मोड़ पर बस ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया जिससे दूध विक्रेता दामोदर कड़वे दूसरी ओर जा गिरा लेकिन मोटरसाइकिल काफी दूर तक घसीटते चली गई और वह मोटरसाइकिल बस में बुरी तरह फंस गई थी। यह घटना देखकर ग्राम कनकी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया, कुछ देर में वहां लोगों की भीड़ इक_ा हो गई और आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।
ग्रामीणों ने जमकर मचाया हंगामा
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया, घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लालबर्रा थाने का पुलिस अमला पहुंच गया। लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि बस को जाने दिया जाए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है लेकिन लोग नहीं माने, काफी देर तक समझाइश का दौर चलता रहा। बाद में मौके पर एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव भी पहुंचे जिनके द्वारा इस लाइन आर्डर की स्थिति को संभालने तथा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
बस के सामने अड़ गए थे ग्रामीण
आपको बताए कि जिस प्रकार से नंदन बस में मोटरसाइकिल फस गई थी उसे निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया, जिसकी मदद से बस को उठाकर मोटरसाइकिल को निकाला गया। वही उसके बाद पुलिस की सुरक्षा में नंदन बस को मौकास्थल से लालबर्रा थाने ले जाया जा रहा था लेकिन आक्रोशित ग्रामीण बस के सामने आ गए और बस को ले जाए जाने से रोका। ग्रामीणों का कहना था कि बस संचालक को बुलाया जाए और जो भी क्षति हुई है उसका मुआवजा पीडि़त को दिलाया जाये। पुलिस द्वारा काफी देर तक समझाये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और नंदन बस को लालबर्रा थाने ले जाकर खड़ा करवाया गया।
आवश्यक कार्यवाही की जा रही है - एसडीओपी
एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि बालाघाट की ओर से आ रही नंदन बस की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आ गया। यह घटना करीब 4:30 बजे घटित हुई है आक्रोशित लोगों द्वारा बस में तोडफ़ोड़ की गई, पुलिस द्वारा पहुंचकर लोगों को शांत करवाया गया है अभी मामला शांत हो गया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।