बालाघाट। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगी का मामला सामने आया है जहां पर असामाजिक तत्वों के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें धमकी दी है जिस पर महिलाओं ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्रामीण थाने व मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज करा कर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मुख्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत कटंगी सरपंच जैनेंद्र राणा ने बताया कि गांव में नशे के खिलाफ आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जो भी गांव में अवैध शराब बेचता है उसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है लेकिन गांव में असामाजिक तत्वों के दौरान महिला के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की जा रही है ऐसी घटना बीती रात्रि को सामने आई जहां पर असामाजिक तत्व के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें धमकी दी है जिस मामले में थाने में भी शिकायत दर्ज करा दी गई है इसके साथ ही जिला कलेक्टर से गुहार लगाई जा रही है कि असामाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें जिससे कि गांव का माहौल शांत बना रहे।
वही मामले में जानकारी देते हुए माया बागडे ने कहा है कि ग्राम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और जब भी कोई महिला शराब के खिलाफ में कार्यवाही करती है तो उनके द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की जाती है रात्रि में ग्राम के ही राहुल वासनिक नामक युवक के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई है जिसके खिलाफ में थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है व जिला कलेक्टर को भी आवेदन दिया गया है।