बालाघाट। बिजली विभाग की आंख मिचौली एवं लो वोल्टेज से त्रस्त है जनमानस
बालाघाट। नगर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख में मिचौली के समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की जनता भी खासा परेशान व त्रस्त है। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार जनमानस को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है जनमानस का कहना है कि तेज धूप उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, 1 दिन में 5 से 6 बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हैं। कम वोल्टेज के ट्रांसफार्म होने से तीन-चार दिन बिजली गुल हो जाती जिससे जनमानस को काफी परेशानियां होती है। बिजली की इस आंख में मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब काटेंगी इसका कोई समय सारणी ही नहीं है।
बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में जनता को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण वासी काफी परेशान है। ग्रामीण वासियों का कहना है कि थोड़ी सी हवा चलती है और बिजली 1 से 2 दिन के लिए गायब हो जाती है। इसके अलावा आए दिन कई गांव में ग्रामीण जनता लो वोल्टेज से परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की व्यवस्था बदहाली की चरम सीमा पर है बिजली विभाग के अधिकारी भी लोगों को हो रही परेशानी के प्रति गंभीर नहीं है । शहर एवं ग्रामीण की बिजली व्यवस्था लंबे समय से काम चलाऊ हिसाब में चलती रही है। चाहे झूलते तारों की बात हो या जर्जर ट्रांसफार्म की इन विषयों पर कभी विभाग संजीदा नजर नहीं आता। सुधार के नाम पर काम चलाऊ मरम्मत की परंपरा के चलते अब लंबे समय तक लाइट का चले जाना बड़ी समस्या बनने लगी है। मुश्किल यह है कि कर्मचारी और अधिकारी बिजली विभाग की अव्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है ऐसे में जनता यही कह रहे हैं कि कौन सुनेगा, किसको सुनाएं वाली कहावत चरितार्थ होती है। बिजली कटौती से भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाके की जनता ज्यादा परेशान हो रहे हैं। शहर में लोग जहां बिजली गुल वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट के साथ लो वोल्टेज की समस्या बढऩे लगी है गर्मी बढऩे से पंखे, कूलर ऐसी का उपयोग बढ़ गया है लेकिन पिछले कई दिनों में शहर के कई हिस्सों में दिन भर में कई बार पावर कट हो रही है। कई हिस्से में दो-दो घंटे में बिजली गुल हो रही है। जनमानस की माने तो गर्मी में परेशानी ना हो इसीलिए बिजली विभाग मेंटेनेंस की बात करता है लेकिन इसके बाद भी अब बिजली गुल हो रही है। इधर दूसरी ओर बिजली विभाग अभी भी बकाया वसूली अभियान में लगा है। ऐसे दोहरी चुनौती में भी जूझना पड़ रहा है भीषण गर्मी बढऩे के कारण सुबह से शाम तक जनमानस की हालत खराब हो रही है बिजली की आंख में मिचौली ने लोगों को परेशान कर रखा है कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहती है लेकिन मौसम में थोड़ा बदलाव भी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ देता है। तेज हवा चलते ही बिजली व्यवस्था खराब हो जाती है। इन दिनों बिजली विभाग का ज्यादा ध्यान बिजली बिल के बकाया वसूली पर है। भीषण गर्मी के चलते बिजली विभाग की आंख मिचौली एवं लो वोल्टेज के कारण त्रस्त नजर आ रही है जनमानस। मांग की जा रही है कि इसमें जल्द से जल्द सुधार की जाए।