किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमगांव मे सचिव और रोजगार सहायक ग्राम पंचायत द्वारा अपनी मनमर्जी से ग्राम पंचायत का संचालन किया जाता है जब मन करे पंचायत खोलो और जब मन करे पंचायत बंद कर दो।कभी-कभी तो सप्ताह में 2 या 3 दिन आया करते हैं जिससे कि ग्रामीण जनता को अपने कार्यों के लिए कई बार पंचायत के चक्कर लगाकर वापस जाना पड़ता है।जबकि वर्तमान समय में सरकार की अति महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना के लिए भी ग्राम की कई को बहनों को ग्राम पंचायत के चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके अलावा अनेक हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत आने वाले कार्य भी रुके पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने यहां कभी भी समय पर ग्राम पंचायतों खुलते नहीं देखा गया। इस बारे मे जानकारी मे ग्राम पंचायत आमगांव निवासी नानुसाव पिपरी ने बताया कि वह लाडली बहना योजना  आधार लिंक डीबीटी हुआ या नहीं चेक करने आया था सचिव और रोजगार सहायक दोनों नहीं मिल पाये है।ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदार सचिव व रोजगार सहायक से समय पर पंचायत को खोले जाने की मांग की है जिससे लोगों को उसका लाभ मिल पाये।
इनका कहना है...
     सुबह दस बजे से अपने आवश्यक काम से ग्राम पंचायत मे आया हूं,लेकिन 12:30 बज गये है।अभी तक ना तो सचिव मैडम आई है,और ना ही रोजगार सहायक आया है।सिर्फ चपरासी महोदय ही है।
               नानूसाव पिपरी,निवासी कोतरी
                  ग्राम पंचायत आमगांव
  ''मैं रोज पंचायत जाती हूं,कभी-कभी लेट हो जाता है।
          द्वारका चौधरी, सचिव
          ग्राम पंचायत आमगांव